तेंदुलकर को ‘राष्ट्र की पहचान’ बनायेगा चुनाव आयोग
22-Aug-2023 08:24 PM 4296
नयी दिल्ली, 22 अगस्त (संवाददाता) दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी और भारत रत्न से सम्मानित सचिन रमेश तेंदुलकर मतदाताओं को जागरूक और शिक्षित बनाने के लिये चुनाव आयोग के अभियान में ‘नेशनल आइकन’ (राष्ट्र की पहचान) के रूप में बुधवार से एक नयी पारी शुरू करेंगे। चुनाव आयोग अपने इस अभियान में सहयोग के लिए कल यहां मास्टर ब्लास्टर तेंदुलकर के साथ तीन साल के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेगा। इस अवसर पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनुप चंद्र पांडे एवं अरुण गोयल उपस्थित रहेंगे। चुनाव आयोग ने मंगलवार को एक बयान में कहा, “यह सहयोग विशेष रूप से 2024 में होने वाले आगामी आम चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिये देश की युवा आबादी के बीच तेंदुलकर के अद्वितीय प्रभाव का लाभ उठाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। इस साझेदारी के माध्यम से चुनाव आयोग का लक्ष्य नागरिकों, विशेष रूप से युवाओं और शहरी आबादी के मतदान के अनुपात की कमी को दूर करना है। चुनाव आयोग इस प्रकार के प्रयासों से चुनावी प्रक्रिया के प्रति शहर के लोगों और युवा वर्ग में दिखने वाली उदासीनता की चुनौतियों का समाधान करने का प्रयास कर रहा है।” गौरतलब है कि चुनाव आयोग जनता को चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने के उसके कर्तव्य के प्रति जागरूक करने के लिए अलग-अलग क्षेत्र के प्रसिद्ध लोगों को ‘राष्ट्र की पहचान’ के रूप में प्रस्तुत कर उन्हें अपने अभियान में जोड़ता है। पिछले वर्ष आयोग ने अभिनेता पंकज त्रिपाठी को राष्ट्र की पहचान के रूप में इस अभियान से जोड़ा था। इससे पहले, 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान महेन्द्र सिंह धोनी, आमिर खान और मैरी कॉम जैसे दिग्गज राष्ट्रीय आइकन बने थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^