दिया कुमारी ने नेशनल महिला फुटबॉल चैंपियनशिप का किया आगाज
06-Oct-2024 09:32 PM 2406
जयपुर 06 अक्टूबर (संवाददाता) राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में नवनिर्मित एस्ट्रो टर्फ फुटबॉल मैदान का रविवार को उद्घाटन किया और 29वीं सीनियर महिला फुटबॉल नेशनल चैंपियनशिप राजमाता जीजाबाई ट्रॉफी 2024-25 का आगाज किया। राजस्थान फुटबॉल संघ के तत्वावधान में सीनियर महिला फुटबॉल नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन नवनिर्मित एस्ट्रो-टर्फ फुटबॉल मैदान पर छह से सत्रह अक्टूबर तक किया जा रहा है। श्रीमती दिया कुमारी ने फीता काटकर टूर्नामेंट की शुरुआत की और मैच शुरू होने से पहले छत्तीसगढ़ और राजस्थान की टीमों से परिचय प्राप्त किया। इस मौके पर खेल सचिव नीरज पवन भी मौजूद थे। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा है कि उनका लक्ष्य विद्याधर नगर स्टेडियम को वर्ल्ड क्लास स्टेडियम बनाना है। विद्याधर नगर स्टेडियम का फुटबॉल मैदान अब फीफा से मान्यता प्राप्त है। उन्होंने कहा कि सवाई मानसिंह स्टेडियम के बाद अब विद्याधर नगर स्टेडियम राजधानी में खेल-हब के रूप विकसित हो रहा है। इस प्रतियोगिता में पूरे देश से प्रतियोगिता में आठ टीमें हिस्सा ले रही है और कुल 12 मैचों का आयोजन किया जायेगा। राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन को चैंपियनशिप के ग्रुप डी और ई के मैचों को आयोजित करने की ज़िम्मेदारी मिली है। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच राजस्थान और छत्तीसगढ़ के बीच खेला गया। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से हमारे समाज में खेल भावना को बढ़ावा मिलेगा और युवा खिलाडियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच मिलेगा। विद्याधर नगर स्टेडियम में दस खेलो - बास्केटबॉल, कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, भारोत्तोलन, 400 मीटर एथलेटिक्स, हैंडबॉल, इंडोर स्टेडियम, टेनिस, कोर्ट के लिए सुविधाएं विकसित की गयी है। फुटबॉल का एस्ट्रो टर्फ मैदान एवं एथलेटिक्स के लिए सिंथेटिक ट्रैक तैयार करने में राज्य सरकार ने करीब 13 करोड़ रुपए खर्च किये है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^