04-Oct-2024 09:25 PM
9930
उदयपुर 04 अक्टूबर (संवाददाता) राजस्थान के उदयपुर जिले में आदमखोर पैंथर के हमले में मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा और आदमखोर पैंथर को पकड़ने साथ ही टाइगर रिजर्व प्रोजेक्ट के लिए भूमि अवाप्ति रोकने की मांग को लेकर आज यहां जिला कलेक्ट्रेट पर देहात जिला कांग्रेस कमेटी ने किया प्रदर्शन।
देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित ने बताया कि गत पखवाड़े में देहात जिला कांग्रेस के अंतर्गत आने वाली गोगुंदा एवं झाडोल विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में आदमखोर पैंथर द्वारा नौ ग्रामीणों को जान से मारने को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों में भय एवम भरी रोष का माहोल है। ऐसे में प्रशासन द्वारा पैंथर को पकड़ने में ढिलाई एवम आदमखोर पैंथर हमलों में जान गंवाने वाले ग्रामीणों के परिजनों को उचित मुआवजा ना मिलने के कारण आज जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिलाधीश कार्यालय के सामने बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।
धरना प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस महासचिव लाल सिंह झाला ने कहा कि प्रशासन क्षेत्र की जनता के धैर्य की परीक्षा ना लेवे। देश के इतिहास में पहली बार हुआ है कि एसा हुआ है कि आदमखोर पैंथर द्वारा नौ लोगों का शिकार किया गया। इससे क्षेत्र के ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ भयंकर रोष व्याप्त है।
राजस्थान की भाजपा सरकार के लिए ग्रामीणों की जान की कोई कीमत नहीं है। राज्य सरकार और उदयपुर प्रशासन लापरवाही से इस मामले को देख रहा है।
श्री झाला ने यह भी कहा कि राज्य सरकार हमारे धैर्य की परीक्षा ना ले। और जल्द से जल्द आदमखोर पैंथर को पकड़े और मृतकों के परिजनों को इकावन लाख रुपए का मुआवजा और उसके परिवार में एक सदस्य को स्थायी नौकरी देवे।
इस अवसर पर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी ने कहा कि राज्य की हर मोर्चे पर पूरी तरह फेल हो गई है और यहां तो क्षेत्र की जनता आदमखोर पैंथर का शिकार हो रही है लेकिन सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है।
धरने को पूर्व सांसद रघुवीरसिंह मीणा, पूर्व मंत्री डॉ मांगी लाल गरासिया, शहर जिलाध्यक्ष फतहसिंह राठौड, लोकसभा प्रत्याशी ताराचंद मीणा, विधायक पुष्कर डांगी, पूर्व विधायक प्रीती शक्तावत, सज्जन कटारा, हीरालाल दरांगी,, राजस्थान इंटक अध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली, विवेक कटारा, पीसीसी महासचिव पंकज शर्मा, पीसीसी सचिव दिनेश श्रीमाली ने भी संबोधित किया।...////...