दो मोटर साइकिलों में जबरदस्त टक्कर, तीन युवकों की मौत
22-May-2023 07:43 PM 8586
धमतरी, 22 मई (संवाददाता) छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के नगरी थाना क्षेत्र के घोटगांव गौठान के पास दो मोटर साइकिल में जबरदस्त टक्कर होने से उसमें सवार तीनों युवकों की मौत हो गयी। दुर्घटना में मोटर साइकिल के परखच्चे उड़ गये और दोनों बाइक आपस में फंस गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार सेमरा निवासी भीषम नेताम और रेखराज मरकाम मोटर साइकिल में सवार होकर किसी काम से धमतरी आ रहे रहे थे। वहीं, मुकुंदपुर निवासी कौशल सोनवानी मोटर साइकिल में सवार होकर विपरीत दिशा से जा रहा था। उसी दौरान घोटगाँव गौठान के पास दोनों बाइक में आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गयी, जिससे दोनों बाइक में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि एक ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^