‘दूसरे राज्य का स्थापना दिवस मना कर लोगों के घावों पर नमक छिड़कर रही है सरकार’
02-Dec-2023 04:03 PM 4872
श्रीनगर, 02 दिसंबर (संवाददाता) नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर सरकार नागालैंड राज्य दिवस मनाकर प्रदेश के लोगों के घावों पर नमक छिड़क रही है। गौरतलब है कि राजभवन ने शुक्रवार को एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना को बढ़ावा देने के लिए नागालैंड राज्य दिवस बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश की कला, संस्कृति और भाषा अकादमी के कलाकारों द्वारा नागालैंड के प्रसिद्ध नृत्य रूपों पर आधारित कई मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर अतिथियों को संबोधित करते हुए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सभी को विशेषकर नागालैंड के लोगों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं। राज्य सरकार द्वारा राज्य दिवस मनाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने एक्स पोस्ट में कहा कि प्रदेश में विडंबना खत्म हो रही है, क्योंकि पूर्ववर्ती सरकार ने 31 अक्टूबर को 'केंद्र शासित प्रदेश दिवस' मनाया था। उन्होंने कहा, “जम्मू-कश्मीर में विडंबना खत्म हो रही है। यहां हम राजभवन, जम्मू में नागालैंड राज्य दिवस मनाते हैं, लेकिन जब जम्मू-कश्मीर की बात आती है, तो हम "केंद्र शासित प्रदेश दिवस" मनाते हैं। यहां के लोगों के घावों पर नमक मत छिड़कों।' उल्लेखनीय है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पांच अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से संबंधित संविधान के अनुच्छे 370 को निरस्त कर दिया था और जम्मू-कश्मीर को दो भागों में बांट कर लद्दाख और जम्मू-कश्मीर नाम से दो केंद्र शासित प्रदेश बना दिया था।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^