10-Dec-2021 11:14 PM
1788
जयपुर, 10 दिसम्बर (AGENCY) राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आज प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों, प्रदेश पदाधिकारियों से रैली की व्यवस्थाओं के लिए किए गए कार्र्याें की जानकारी प्राप्त की तथा रैली में भाग लेने वाले लोगों को कोई असुविधा नहीं हो इस हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
श्री डोटासरा ने महंगाई हटाओ रैली की व्यवस्था के लिए प्रदेश कांग्रेस द्वारा गठित सभी समितियों से कार्य की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने राजस्थान के बाहर से जयपुर आकर रैली में भाग लेने वाले लोगों के परिवहन, भोजन एवं आवास की व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा किसी भी बाहरी प्रदेश से आने वाले व्यक्ति को कोई असुविधा नहीं हो इस हेतु निर्देश प्रदान किए।
रैली में भाग लेने हेतु जयपुर आ रहे प्रतिभागियों की सुविधा हेतु राजस्थान प्रदेश कांग्रेस द्वारा विभिन्न समितियों का गठन किया गया है जिसके तहत प्रदेश से जयपुर आने वाले लोगों को जयपुर की सीमा पर ही दिशा निर्देशक एवं एवं पार्किंग के स्थान की जानकारी प्रदान की जाएगी, साथ ही भोजन पैकेट के भी इंतजाम किए गए हैं।...////...