राजस्थान में तापमान में गिरावट से सर्दी बढ़ी
10-Dec-2021 07:53 PM 2523
जयपुर 10 दिसंबर (AGENCY) राजस्थान में तापमान के गिरने एवं सर्द हवा के कारण सर्दी बढ़ने लगी हैं और सीकर जिले के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान जमाव बिन्दु के पास पहुंच गया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहपुर राज्य में सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि राज्य के पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंटआबू में न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसी तरह चुरु में 4़ 3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा जो सामान्य से तीन डिग्री कम था। इसी तरह सीकर में सामान्य से दो डिग्री कमी के साथ पांच, झुंझुनूं के पिलानी में 6़ 6, भीलवाड़ा में 6़ 7, अलवर में 7़ 3, बीकानेर आठ, चित्तौड़गढ़ 8़ 1, बारां 8़ 2, उदयपुर में नौ, गंगानगर में 9़ 2, अजमेर 9़ 4, कोटा में 9़ 9, जैसलमेर में 11, बाड़मेर में 13 एवं जोधपुर में 12़ 7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा जबकि राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 9़ 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री कम था। माउंटआबू से प्राप्त समाचार के अनुसार माउंट आबू में कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही और सर्दी से बचने की जुगत में लोग अलाव का सहारा लेते नजर आये। होटलों में ठहरे पर्यटक भी सवेरे दिन चढऩे के बाद होटलों से बाहर निकले। दर्शनीयस्थलों का अवलोकन करने आए पर्यटकों ने भी सर्दी से बचने के लिए भारी भरकम ऊनी कपड़ों में लिपटकर सडक़ों, बाजारों में चहलकदमी कर पर्यटन का आनंद लिया। माउंटआबू में आज दूसरे दिन भी न्यूनतम तापमान दो डिग्री एवं अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। सर्दी बढ़ने से सवेरे खुले मैदानों, खेतों, वाहनों की छतों, बाग-बगीचों में रात को पड़ी ओस जम गई।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^