दुर्भाग्य है कि कश्मीर में युवा कब्रिस्तानों का हिस्सा बन रहे: महबूबा
15-Sep-2023 07:50 PM 1223
श्रीनगर 15 सितंबर (संवाददाता) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर का दुर्भाग्य है कि यहां के युवा कब्रिस्तानों का हिस्सा बन रहे हैं जबकि उन्हें जीवन का आनंद लेना चाहिए। सुश्री मुफ्ती बुधवार को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक मुठभेड़ में मारे गए पुलिस उपाधीक्षक हुमायूं भट के आवास पर शोक व्यक्त करने के बाद पत्रकारों से बात कर रही थीं। उन्होंने कहा कि इससे बुरी त्रासदी नहीं हो सकती कि एक साल पहले शादी करने वाले एक युवा की मुठभेड़ में जान चली गई। यह जम्मू-कश्मीर का दुर्भाग्य है कि यहां के युवा कब्रिस्तानों का हिस्सा बन रहे हैं जबकि उन्हें जीवन का आनंद लेना चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री के साथ उनकी बेटी एवं मीडिया सलाहकार इल्तिजा मुफ्ती भी थीं। गौरतलब है कि सेना के दो अधिकारी 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह और उनके कंपनी कमांडर मेजर आशीष ढोंचक तथा श्री भट बुधवार को अनंतनाग जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गये। दिवंगत भट के पिता गुलाम हसन भट 2018 में पुलिस महानिरीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए। भावुक नजर आ रहीं सुश्री मुफ्ती ने कहा,“हम कितनी बार निंदा करेंगे? क्या निंदा उसे वापस लाएगी? उसकी (हुमायूं भट की) पिछले साल ही शादी हुई थी। इस उम्र में युवा अपने जीवन की योजना बनाते हैं, लेकिन दुर्भाग्य से कश्मीरी कब्रिस्तान के हिस्सा बनते जा रहे हैं। यह जम्मू-कश्मीर का दुर्भाग्य है।” उन्होंने कहा कि कश्मीर के लिए इससे बड़ी त्रासदी नहीं हो सकती कि एक साल पहले शादी करने वाले एक युवा की इस तरह से जान चली गई और भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में जश्न मना रही है। पीडीपी प्रमुख ने कहा कि वह इस मौके पर कोई राजनीतिक बयान नहीं देना चाहतीं लेकिन हर कोई जानता है कि जम्मू-कश्मीर में क्या स्थिति है। इस अवसर पर सुश्री इल्तिजा मुफ्ती ने कहा कि यह बहुत दुखद है कि यहां के लोग इस संघर्ष की कीमत चुका रहे हैं जो अभी भी जारी है। उन्होंने कहा,“मुझे बहुत बुरा लगा। हम उसके पिता और मां से मिले तथा वे उनके बारे में एक गरिमा रखते हैं। यह वास्तव में आपका दिल तोड़ देता है।” सुश्री इल्तिजा ने टिप्पणी की कि यह ‘शर्मनाक’ है कि जिस दिन तीनों अधिकारी शहीद हुए, उस दिन भाजपा मुख्यालय में ‘जश्न’ मनाया गया। उन्होंने कहा कि उनका दिल उन सैनिकों के लिए भी दुखी है जिन्होंने अपनी जान गंवाई है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^