एआईआईए को मिली ‘ए प्लस प्लस’ की मान्यता
22-Aug-2023 03:58 PM 4040
नयी दिल्ली 22 अगस्त (संवाददाता) आयुष मंत्रालय के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) को राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद -एनएएसी ने ‘ए प्लस प्लस’ मान्यता प्रदान की है। आयुष मंत्रालय ने मंगलवार को यहां बताया कि एआईआईए यह मान्यता प्राप्त करने वाला पहला आयुर्वेद संस्थान है। एनएएसी की समीक्षा में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान ने ‘ए प्लस प्लस’ ग्रेड हासिल किया है। एआईआईए की निदेशक प्रोफेसर डॉ. तनुजा नेसारी ने इस उपलब्धि को सामूहिक प्रयास का नतीजा बताया है। संस्थान ने राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर पर विख्यात 54 सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किये हैं। पिछले पांच साल में 15 लाख से अधिक मरीज़ों का सफलतापूर्वक उपचार किया गया है। संस्थान में आयुर्वेद के क्षेत्र में 1500 से ज्यादा प्रकाशन किया गया है। इसके अलावा पीजी एवं पीएचडी में 345 छात्र हैं। गोवा के सेटेलाइट केंद्र में 100 छात्रों ने बीएएमएस में पिछले वर्ष दाखिला लिया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^