16-Sep-2023 02:40 PM
7725
चेन्नई, 16 सितंबर (संवाददाता) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तमिलनाडु में कई स्थानों पर छापेमारी करके रेत खनन माफिया पर कार्रवाई करते हुए 12.82 करोड़ रुपये फ्रीज किए तथा 2.33 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी और 50 लाख रुपये से ज्यादा कीमत का 1,204.6 ग्राम सोना जब्त किए हैं।
ईडी ने अवैध रेत खनन मामले में राज्य के छह जिलों में आठ रेत खनन यार्डों सहित 34 स्थानों पर छापेमारी की।
ईडी ने एक रिपोर्ट में कहा,‘ अवैध रेत खनन मामले में गत नौ सितंबर को तमिलनाडु के छह जिलों में आठ रेत खनन यार्डों, रेत खनन ठेकेदारों एस.रामचंद्रन, के. रथिनम और करिकालन एवं उनके सहयोगी, ऑडिटर पी. शनमुगराज, अवैध रेत खनन मामले तथा तमिलनाडु सरकार के जल संसाधन विभाग के अधिकारियों सहित विभिन्न लोगों के आवासीय व व्यावसायिक परिसरों सहित 34 स्थानों पर तलाशी ली गयी।”
ईडी ने कहा,“तलाशी के दौरान विभिन्न प्रकार के आपत्तिजनक दस्तावेज पाए गए, 12.82 करोड़ रुपये फ्रीज कर दिए गए और 2.33 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी व 56.86 लाख रुपये मूल्य का 1024.6 ग्राम सोना जब्त किया गया।”
छापेमारी के दौरान फर्जी लेन-देन और बेनामी कंपनियों के सबूत मिले। ईडी ने कहा कि खनन की गई रेत की कुल मात्रा का भी पता लगाया जा रहा है और अवैध रूप से खनन की गई रेत को ले जाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली लॉरियों की संख्या का भी सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से विश्लेषण किया जा रहा है।...////...