04-Jul-2023 10:45 PM
3451
मुंबई 04 जुलाई (संवाददाता) कर्नाटक के मंत्री और महाराष्ट्र कांग्रेस पार्टी के प्रभारी एच के पाटिल ने मंगलवार को कहा कि महा विकास अघाड़ी (एमवीए) तथा कांग्रेस पार्टी सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के खिलाफ एकजुट होकर पूरी ताकत के साथ लड़ेगी।
श्री पाटिल ने आज यहां कांग्रेस पार्टी के विधायकों और विधान पार्षदों (एमएलसी) की बैठक के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में एक असंवैधानिक सरकार सत्ता में है तथा विधायकों की अयोग्यता का मुद्दा अभी भी अनिर्णीत है। उन्होंने कहा,“ऐसी स्थिति में, महाराष्ट्र में फिर से हिंसा की राजनीति की जा रही है। लोगों को भाजपा द्वारा किया गया ‘ऑपरेशन लोटस’ पसंद नहीं आया। कर्नाटक के लोगों ने भाजपा को सत्ता से बाहर कर दिया है।”
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कुछ विधायकों ने पहले शिवसेना (ठाकरे गुट) प्रमुख उद्धव ठाकरे और अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता शरद पवार को छोड़ दिया है लेकिन इन दोनों नेताओं को अभी भी भारी जन समर्थन प्राप्त है।
कर्नाटक के मंत्री ने कहा कि विपक्षी दलों ने 2024 के आम चुनाव से पहले देश में (नरेंद्र) मोदी सरकार के खिलाफ एक बड़ा गठबंधन बनाया है। उन्होंने दावा किया कि विपक्ष की बढ़ती ताकत को देखकर भाजपा विभाजित है और वह हताशा में विपक्ष को तोड़ने का काम कर रही है तथा इसलिए केंद्र सरकार इस विभाजन के लिए प्रवर्तन निदेशालय और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जैसी केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है।
उन्होंने कहा कि जब महाराष्ट्र में पार्टियों को तोड़ने की राजनीति चल रही थी तब कांग्रेस पार्टी मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी के मार्गदर्शन में एकजुट तथा मजबूत थी। उन्होंने कहा कि पार्टी नेताओं ने इस एकता के माध्यम से दिखाया कि पार्टी की वफादारी क्या होती है।
श्री पाटिल ने विश्वास जताया कि कांग्रेस पार्टी आगामी चुनावों में राज्य में एक बड़ी ताकत बनकर उभरेगी।...////...