03-Sep-2023 09:34 PM
8037
जोधपुर, 03, सितंबर (संवाददाता) राजस्थान में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जोधपुर के कान, नाक, गला और अनैटमी विभाग द्वारा सिर और गर्दन की सर्जरी और राइनोप्लास्टि व फैशल प्लास्टिक्स पर चौथे लाइव सर्जिकल और हैंड्स ऑन कडावेरिक डाईसेक्शन कोर्स आयोजित किया गया।
इस दौरान नाक के परदे की बनावट, कान के बाहरी रूप की बनावट, राइनोप्लास्टि हेतु लिए जाने वाले विभिन्न टांकों और पाए जाने वाली जातिलटयोन पर बातचीत के बाद डॅा कपिल सोनी (अतिरिक्त प्रोफेसर, कान नाक गला विभाग, एम्स जोधपुर) और डॅा राकेश कुमार (प्रोफेसर, कान नाक गला विभाग, एम्स दिल्ली) ने राइनोप्लास्टि में विभिन्न तरीकों और तचनीको, चेहरों के घाव भरने के लिए चामरी का उपयोग कडैवर पर उद्धारण करते हुए सभी प्रतिभागियों की रूचि बढ़ाई ।...////...