एम्स जोधपुर में एकदिवसीय सीएमई का आयोजन
03-Sep-2023 09:40 PM 9028
जोधपुर, 03, सितंबर (संवाददाता) रिसर्च सोसाइटी ऑफ एनेस्थियोलोजी एंड क्लीनिकल फारमेकोलोजी के तत्वावधान में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जोधपुर के निश्चेतना एवं गहन चिकित्सा विभाग द्वारा एकदिवसीय सतत चिकित्सीय शिक्षा (सीएमई) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश की जानी मानी फेकल्टी ने प्रतिभागियों को शोध कार्य से संबंधित विभिन्न प्रक्रियों से अवगत कराया। रिसर्च सोसाइटी की अध्यक्ष, डा. इन्द्राणी हेमंत कुमार(के ई म हॉस्पीटल, मम्बई), डा. निशांत सहाय ( एम्स पटना), डा. तनवीर सिंह (दयानंद मेडीकल कॉलेज, लुधियाना), डा. मयंक गुप (एम्स बठिण्डा), डा मृत्युंजय कुमार (एम्स दिल्ली) डा आकाश मिश्रा ( महात्मा गाँधी मेडीकल, कॉलेज जयपुर), डॉ अख़िल गोयल ( एम्स जोधपुर) ने महत्वपूर्ण विषयों पर व्याख्यान दिए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^