03-Sep-2023 09:43 PM
4338
जयपुर, 03 सितम्बर (संवाददाता) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केन्द्र सरकार से किसानों के कर्ज का वनटाइम सेटलमेंट, राजस्थान की तरह 500 रुपए में ही गैस सिलेंडर उपलब्ध एवं राजस्थान की तर्ज पूरे देश में एक समान सामाजिक सुरक्षा पेंशन की शुरूआत करने की मांग की है।
श्री गहलोत रविवार को नवसृजित फलौदी जिले के परमवीर मेजर शैतान सिंह स्टेडियम में राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेल के जिला स्तरीय प्रतियोगिता समारोह को सम्बोधित करते हुए यह मांग की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के कर्ज का वनटाइम सेटलमेंट कराए। इसमें प्रदेश के किसानों का हिस्सा राज्य सरकार देगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान की तर्ज (न्यूनतम एक हजार रुपए पेंशन) पर केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में एक समान सामाजिक सुरक्षा पेंशन की शुरूआत की जाए। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह द्वारा खाद्य सुरक्षा, नरेगा, सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार लागू किए गए, उसी तरह अब केंद्र सरकार राइट टू सोशल सिक्योरिटी एक्ट बनाए।...////...