08-Oct-2021 09:09 PM
2347
जालंधर, 08 अक्टूबर (AGENCY) स्थानीय लायलपुर खालसा में आज से शुरू हुई पहली गाखल ग्रुप सुरजीत हॉकी लीग-2021 में ट्रेसर, टायका स्पोर्ट्स, मिल्वौकी वॉल्व्स, कैलिफोर्निया ईगल, हंस राज एंड संस, अल्फा हॉकी ने शानदार प्रदर्शन की बदौलत अपने-अपने आयु वर्ग में अपना दबदबा कायम रखा है।
जालंधर (मध्य) के विधायक राजिंदर सिंह बेरी ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इसके बाद पूरे दिन में 13 मैच खेले गए। जूनियर आयु वर्ग में हंस राज एंड संस, कपूरथला ने टुट ब्रदर्स अमेरिका को 2-0 से हराकर पूरे अंक हासिल किए, जबकि मिल्वौकी वाल्व्स (अमेरिका) और एजीआई इंफ्रा, जालंधर ने गोल रहित ड्रॉ में एक-एक अंक साझा किया। दिन के अगले मैच में हंस राज एंड संस ने एजीआई इंफ्रा, जालंधर को एक गोल से हराया। अंतिम मैच में मिल्वौकी वॉल्व्स ने टुट ब्रदर्स को 2-0 से हराया। सब जूनियर ग्रुप मैचों में ट्रेसर शूज ने पुखराज हेल्थ केयर को 3-0 से हराया, जबकि फ्लैश हॉकी ने श्रेया स्पोर्ट्स को 3-1 से हराया।...////...