गांधीनगर जयपुर स्टेशन बना उत्तर पश्चिम रेलवे का चौथा ईट राइट स्टेशन
24-Apr-2023 08:58 PM 3595
जयपुर 24 अप्रैल (संवाददाता) उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर में गांधीनगर स्टेशन को एफएसएसएआई द्वारा ईट राइट स्टेशन का दर्जा दिया गया है। उल्लेखनीय है कि गांधीनगर जयपुर उत्तर पश्चिम रेलवे का चौथा स्टेशन है, जिसे ईट राइट स्टेशन सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है। इससे पूर्व उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर, अजमेर और अलवर रेलवे स्टेशनों को ईट राइट स्टेशन का दर्जा प्रदान किया गया था। खाद्य सुरक्षा के नियमानुसार लगभग आठ महीनों से चरणबद्ध तरीके से जयपुर की एफएसएसएआई टीम और उत्तर पश्चिम रेलवे की टीम इसके लिए प्रयासरत थे। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबन्धक विजय शर्मा के दिशा निर्देशों से इस चरण में उत्तर पश्चिम रेलवे पर खानपान सेवाओं की मानक गुणवत्ता के लिए गांधीनगर जयपुर स्टेशन को चयनित कर सभी एफबीओ को सूचीबद्ध किया गया तथा सभी एफबीओ के पास एफएसएसएआई खाद्य लाइसेंस/रजिस्ट्रेशन की उपलब्धता सुनिश्चित की गई। स्टेशन पर प्री ऑडिट चेक लिस्ट के अनुसार कमियों की जानकारी प्राप्त कर उन्हें दूर किया गया तथा सभी सुपरवाईजर्स एवं फ़ूड हेंडलर्स को हाईजीन, स्वच्छता, न्यूट्रीशनल, फ़ूड वैल्यू, टेम्परेचर मेंटेनेंस, हेल्दी एवं सीजनल फ़ूड की उपलब्धता जैसे विषयों पर प्रशिक्षण देकर सभी को फोस्टेक प्रशिक्षण के सर्टिफिकेट प्रदान किये गये। प्री-ऑडिट व फ़ाइनल ऑडिट के उपरांत गांधीनगर जयपुर स्टेशन को ईट राइट स्टेशन का दर्जा दो वर्षों के लिए प्रदान किया गया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^