'गदर' में सकीना के किरदार ने दिमाग में गहरी छाप छोड़ी : अमीषा पटेल
14-Jul-2023 06:21 PM 3994
मुंबई, 14 जुलाई (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल का कहना है कि फिल्म गदर मे सकीना के किरदार ने उनके दिमाग में गहरी छाप छोड़ी है और सकीना के किरदार के साथ वह गहरा रिश्ता महसूस करती है।अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ वर्ष 2001 में रिलीज हुयी थी। इस फिल्म में सनी देओल ,अमीष पटेल और अमरीश पुरी ने अहम भूमिका निभायी थी। गदर में अमीषा ने सकीना का किरदार निभाया था। 'गदर: एक प्रेम कथा' के सीक्वल गदर 2 में एक बार फिर से सनी और अमीषा की जोड़ी नजर आयेगी। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले शो 'द कपिल शर्मा शो' में गदर 2 के प्रमोशन के सिलसिले में पहुंची अमीषा पटेल ने बताया कि सकीना के किरदार ने उनके दिमाग पर इतनी गहरी छाप छोड़ी कि उन्हें दोबारा अपने इस रोल को निभाने के लिए किसी तैयारी की जरूरत नहीं पड़ी। अमीषा पटेल ने कहा, सकीना मेरी रगों में दौड़ती है और मैं उसके साथ एक गहरा रिश्ता महसूस करती हूं।मेरा मानना है कि गदर उन सदाबहार फिल्मों में से एक है जिसे बार-बार देखा जा सकता है। यह भारत की सामूहिक चेतना का हिस्सा बन गई है। इसलिए, फिल्म को दोबारा देखना मेरे लिए जरूरी नहीं था क्योंकि सकीना मेरे भीतर बसी हुई है।‘गदर 2 ,11 अगस्त को रिलीज होगी। इस फिल्म में सनी और अमीषा के साथ उत्कर्ष शर्मा, मनीष वाधवा, सिमरत कौर, लव सिन्हा नजर आएंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^