14-Aug-2023 06:41 PM
2005
जयपुर, 14 अगस्त (संवाददाता) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में विभिन्न शहरी एवं ग्रामीण सड़कों के 323 विभिन्न विकास कार्यों के लिए 462 करोड़ रुपए से अधिक की वित्तीय स्वीकृति, कोरोना महामारी के कारण अनाथ हुए बालक-बालिकाओं को वयस्क होने पर अनुकम्पात्मक नियुक्ति, चौधरी कुम्भाराम लिफ्ट नहर क्षेत्र में 135 करोड़ रुपए के विकास कार्यों सहित विभिन्न प्रस्तावों को मंजूरी दी है।
श्री गहलोत ने 323 सड़क विकास कार्यों के लिए 462़ 74 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है जिनमें निर्माण, मरम्मत तथा उन्नयन आदि के कार्य शामिल हैं। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से क्षेत्र का विकास होगा और निवासियों को आवागमन में सुगमता होगी। इससे धौलपुर में 49, बाड़मेर में 37, जैसलमेर में 36, अलवर में 34, भरतपुर व पाली में 21-21, नागौर में 20, जयपुर व राजसमंद में 18-18, चित्तौड़गढ़ में 15, बारां में 11, जोधपुर व करौली में 10-10, हनुमानगढ़ में सात , सीकर में पांच , बूंदी में 4, झुंझुनूं में दो तथा अजमेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, सवाईमाधोपुर एवं श्रीगंगानगर में एक-एक विकास कार्य करवाए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा इस संबंध में बजट घोषणा की गई थी।...////...