गहलोत ने शनिवार को करौली जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण
27-Aug-2022 10:49 PM 4513
जयपुर, 27 अगस्त (संवाददाता) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लगातार तीसरे दिन आज भी प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया और प्रभावितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। श्री गहलोत शनिवार को करौली जिले के मंडरायल एवं करणपुर क्षेत्र के करई, बबूल खेड़ा, बंधवारा, झूकरी, मल्हापुरा, फतेहपुरा, दर्रा, नींदरपुरा एवं गोटा सहित अन्य बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। उन्होंने अतिवृष्टि से प्रभावित गांवों और कोटा बैराज एवं अन्य बांधों से छोड़ गए पानी से प्रभावित गांवों का जायजा लिया। श्री गहलोत ने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों के संबंध में जानकारी लेते हुए प्रभावितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने मंडरायल पहुंचकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाढ़ प्रभावितों के लिए बनाए गए अस्थाई आवास, भोजन, पेयजल, चिकित्सा, विद्युत, सफाई आदि का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा के कारण आमजन को घर, मवेशी, कृषि सहित अन्य प्रकार का जो भी नुकसान हुआ है, उसका सर्वे करवाकर त्वरित सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने बाढ़ से प्रभावित लोगों से मुलाकात भी की और आत्मीयता से उनकी समस्याएं सुनी एवं उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया। श्री गहलोत ने उपस्थित लोगों से कहा कि राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के जरिए आमजन को सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं और इससे आमजन को संबल मिला है। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश के सीमावर्ती जिलों का विशेष रूप से ध्यान रखकर विकास किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के प्रत्येक उपखंड क्षेत्र में रीको द्वारा औद्योगिक क्षेत्र बनाये जा रहे हैं, जिससे उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। उन्होंने लोगों से कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक रहकर लाभ उठायें और अन्य लोगों को भी जागरूक करें। इस अवसर पर श्री गहलोत ने जनसभा को संबोधित करते हुए भांकरी एवं बूकनां में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि महुआ-हिण्डौन-करौली-मंडरायल के चंबल पुल तक नेशनल हाईवे बनाने के लिए केंद्र सरकार से आग्रह किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) से क्षेत्र में बाढ़ का खतरा कम हो जाएगा। इस परियोजना से 13 जिलों को पेयजल और सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिलेगा। ऐसे में केन्द्र सरकार द्वारा ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित किया जाना चाहिए। इस मौके ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री रमेश चंद्र मीना ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल सहित अन्य क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कार्य किये गये हैं। मंडरायल में चंबल पर बन रहे पुल का निर्माण जल्द पूरा हो जाएगा। इससे आमजन को आवागमन में सुविधा मिलेगी। आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिया जाएगा। इस संबंध में संबंधित जिलों को निर्देश जारी कर दिये गये हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले मुख्यमंत्री ने गुरुवार को कोटा, बूंदी एवं बारां में तथा शुक्रवार को धौलपुर जिले में अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करके स्थिति का जायजा लिया और प्रभावितों को सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^