26-Aug-2022 10:51 PM
6380
जयपुर 26 अगस्त (संवाददाता) राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाब नबी आजाद के पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने और कांग्रेस अध्यक्ष के नाम चिट्ठी लिखने को बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा हैं चिट्ठी में जो लिखा है वह सच्चाई से परे हैं।
श्री पायलट ने श्री आजाद के इस्तीफा एवं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी पर अपनी प्रतिक्रिया में आज यह बात कही। उन्होंने कहा कि इस समय श्री आजाद का पार्टी से इस्तीफा देना और कांग्रेस अध्यक्ष के नाम लंबी चिट्ठी लिखना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण हैं जब पार्टी को उनकी जरुरत थी। उन्होंने कहा कि पचास साल के लम्बे समय तक कांग्रेस के पार्टी के तमात पदों पर यूथ कांग्रेस, सांसद, मंत्री, मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष आदि पर रहने के बाद आज जरुरत थी भारतीय जनता पार्टी के शासन के खिलाफ जो श्री आजाद राज्यसभा में उठाते थे महंगाई, भ्रष्टाचार,बेरोजगारी आदि, इन मुद्दों को लेकर कांग्रेस आगामी चार तारीख को रैली कर रही हैं और सात तारीख को भारत जोड़ो यात्रा देश भर निकाली जायेगी, यह समय था संघर्ष और सच्चाई को रखने का एवं भाजपा का सामने करने का, ऐसे समय में पार्टी छोड़ देना और चिट्ठी में जो तमाम बातें लिखी गई हैं वह सच्चाई से परे हैं।
उन्होंने कहा कि जरुरत थी सब मिलकर संघर्ष करते लेकिन श्री आजाद ने इसके बाजए पार्टी छोड़ दी, कहीं न कहीं वह जिम्मेदारी से पीछे हटे हैं। उन्होंने कहा कि हम संघर्ष करते रहेंगे और भाजपा के खिलाफ आवाज बुलंद करते रहेंगे।...////...