04-Sep-2023 06:10 PM
3755
लखनऊ, 4 सितंबर (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता समाज के गरीब तबके का उत्थान है।
अल्पसंख्यक तथा प्राविधिक शिक्षा विभाग के लिए कुल 240 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए उन्होने कहा “ हमारी मंशा व संवेदनाएं गरीब, निराश्रित, वंचित, दलित और अति पिछड़े वर्ग के लोगों के साथ है। पिछली सरकारों से विपरीत, हमारी संवेदानएं माफिया और किसी अपराधी के साथ नहीं हो सकती हैं क्योंकि वह सुरक्षा, सुशासन और विकास के मार्ग के बैरियर हैं। सरकार की कार्यप्रणाली स्पष्ट है, वह इन बैरियर्स को हटाती है मगर गरीबों को अपनी संवेदना का पात्र बनाती है। गरीबों की सेवा ही सरकार की प्राथमिकता है।...////...