घरेलू व्यवधान आने वाले महीने में मुुद्रास्फीति के दबाव को बढ़ा सकते हैं: वित्त मंत्रालय
22-Aug-2023 05:11 PM 7457
नयी दिल्ली 22 अगस्त (संवाददाता) सरकार ने आज कहा कि विकास की संभावनाएं मजबूत बनी हुयी है लेकिन वैश्विक और क्षेत्रीय अनिश्चितताएं के साथ ही घरेलू व्यवधान आने वाले महीनों में मुद्रास्फीति के दबाव को बढ़ा सकते हैं, जिससे सरकार और आरबीआई को अधिक सतर्कता की आवश्यकता होगी। वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग द्वारा आज जारी जुलाई महीने की आर्थिक समीक्षा में यह बात कही गयी है। इसमें कहा गया है कि रिपोर्ट को बनाने के दौरान अगस्त में बारिश कमजोर रही है। सरकार ने खाद्य मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए पहले से ही एहतियाती कदम उठाए हैं, जिससे ताजा स्टॉक के आगमन के साथ, बाजार में कीमतों का दबाव जल्द ही कम होने की संभावना है। वैश्विक मांग में कमी की स्थिति में व्यापारिक निर्यात वृद्धि को मजबूत करने के लिए बाहरी क्षेत्र पर कड़ी नजर रखने की आवश्यकता है। सेवा निर्यात लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और ऐसा जारी रहने की संभावना है। इसमें कहा गया है कि जुलाई 2023 में खुदरा महंगाई बढ़कर 7.4 प्रतिशत हो गई, जिसमें मुख्य रूप से खाद्य वस्तुओं में वृद्धि हुई, जबकि मुख्य मुद्रास्फीति 39 महीने के निचले स्तर पर रही। काला सागर अनाज सौदे को समाप्त करने के रूस के फैसले के साथ-साथ प्रमुख गेहूं उत्पादक क्षेत्रों में सूखे की स्थिति के कारण अनाज की कीमतों में बढ़ोतरी हुई। जबकि सफेद मक्खी रोग और असमान मानसून वितरण जैसे घरेलू कारकों ने भारत में सब्जियों की कीमतों पर दबाव डाला। खुदरा मुद्रास्फीति और कीमतों में वृद्धि को लेकर रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने आगाह किया है कि खाद्य कीमतों में बढ़ोतरी से निकट अवधि में खुदरा मुद्रास्फीति में वृद्धि हो सकती है हालांकि उसने आने वाले महीने में कीमतों में नरमी की उम्मीद भी जतायी है। समीक्षा में कहा गया है कि खाद्य पदार्थों में कीमत का दबाव अस्थायी रहने की उम्मीद है, जैसा कि बाजार में ताजा आवक के साथ-साथ कृषि क्षेत्र के स्थिर प्रदर्शन से स्पष्ट है। मानसून और खरीफ की बुआई में उल्लेखनीय प्रगति के साथ कृषि क्षेत्र गति पकड़ रहा है। गेहूं और चावल की खरीद अच्छी चल रही है, जिससे देश में खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए खाद्यान्न के बफर स्टॉक स्तर में वृद्धि हो रही है। वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में ग्रामीण मांग में क्रमिक गति बनी हुई है। रोजमर्रा की उपभोक्ता वस्तुओं और तिपहिया वाहनों की मांग ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ी है क्योंकि रबी की अच्छी फसल से क्रय शक्ति मजबूत होती है। न्यूनतम समर्थन मूल्यों में वृद्धि और स्वस्थ खरीफ फसलों की संभावनाओं से ग्रामीण मांग में और तेजी आने की संभावना है। इसमें कहा गया है कि वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में उम्मीद से अधिक मजबूत वृद्धि, मजबूत घरेलू निवेश के कारण, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने अपने जुलाई 2023 के विश्व आर्थिक आउटलुक (डब्ल्यूईओ) में वित्त वर्ष 2024 के लिए भारत की वास्तविक जीडीपी वृद्धि के पूर्वानुमान को 20 आधार अंक बढ़ाकर 6.1 प्रतिशत कर दिया है। घरेलू निवेश की मजबूती सरकार के पूंजीगत व्यय पर निरंतर जोर देने का परिणाम है, जिससे आने वाले वर्षों में विकास को गति मिलने की उम्मीद है। वित्त वर्ष 2014 के बजट में केंद्र सरकार ने पूंजीगत परिव्यय में 33.3 प्रतिशत की वृद्धि की, जिससे कुल व्यय में पूंजीगत व्यय का हिस्सा वित्त वर्ष 2018 में 12.3 प्रतिशत से बढ़कर वित्त वर्ष 2014 में 22.4 प्रतिशत हो गया। केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए उपायों ने राज्यों को भी अपने पूंजीगत व्यय को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया है। वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में राज्यों के पूंजीगत व्यय में सालाना 74.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो उसी तिमाही में केंद्र की पूंजीगत व्यय में 59.1 प्रतिशत की वृद्धि के पूरक है। सरकार द्वारा पूंजीगत व्यय के लिए प्रावधान बढ़ाने से अब निजी निवेश में बढ़ोतरी हो रही है। विश्व व्यापार वृद्धि पर लगातार भूराजनीतिक चिंताओं का साया बना हुआ है। फिर भी, भारत के बाहरी क्षेत्र ने मजबूत सेवा निर्यात वृद्धि और मजबूत निवेश प्रवाह बना हुआ है जो निवेशकों के विश्वास को प्रदर्शित करता है। भारत के आर्थिक बुनियादी सिद्धांतों की मजबूती के साथ-साथ मानव विकास में प्रगति हुई है। नीति आयोग द्वारा हाल ही में जारी राष्ट्रीय बहुआयामी गरीबी सूचकांक रिपोर्ट भारत में बहुआयामी गरीबी की व्यापकता में उल्लेखनीय गिरावट देखी गयी है जिसका कारण बुनियादी सुविधाओं तक सार्वभौमिक पहुंच प्राप्त करने पर सरकार का रणनीतिक फोकस है। 2015-16 और 2019-21 के बीच राष्ट्रीय एमपीआई लगभग आधी होने के साथ, भारत को 2030 की निर्धारित समय-सीमा से बहुत पहले बहुआयामी गरीबी पर एसडीजी लक्ष्य प्राप्त होने की संभावना है। 2015-16 और 2019-21 के बीच 13.5 करोड़ भारतीयों का गरीबी से बाहर निकलना और मध्यम वर्ग में शामिल होना उपभोग, बचत और मानव पूंजी संचय के माध्यम से आत्मनिर्भर विकास को बढ़ावा मिलेगा। इसमें कहा गया है कि अभी कुल अबादी में मध्यम वर्ग की हिस्सेदारी 31 प्रतिशत है जिसके वर्ष 2047 तक बढ़कर 61 प्रतिशत होने का अनुमान है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^