सड़क एवं राजमार्ग राष्ट्र की धमनियां, आर्थिक विकास को देते हैं गति: सिंह
22-Aug-2023 05:41 PM 4059
नयी दिल्ली 22 अगस्त (संवाददाता) सड़क परिवहन एवं नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल वी के सिंह ने आज सड़क एवं राजमार्ग को राष्ट्र की धमनियां बताते हुये कहा कि ये देश के आर्थिक विकास को गति देते हैं। श्री सिंह ने यहां सड़कों एवं राजमार्गों पर सीआईआई के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर से राष्ट्र की जीडीपी पर 1.5 से 3 गुना तक मल्टीप्लायर इफेक्ट दिखता है। उन्होंने कहा कि 1930 में अमेरिका ने इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास पर जोर दिया, विशेषरूप से सड़कों और राजमार्गों के निर्माण पर, जिससे उनकी अर्थव्यवस्था को गति मिली। साथ ही इसने वहां के लोगों के जीवन स्तर को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि बिल्डिंग मैटेरियल के साथ-साथ हमें निर्माण की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करना चाहिए। लंबी अवधि तक टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल सड़कों और राजमार्गों के लिए यह बहुत आवश्यक है। पिछले 8-9 वर्षों में ट्रांसपोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। वर्तमान में करीब 3000 किलोमीटर के नए हाईवे और एक्सप्रेसवे निर्माण के अलग-अलग स्तर पर हैं, जो इस सेक्टर की मजबूती की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। अर्थव्यवस्था में योगदान देने के साथ-साथ रोजगार सृजन में भी इस सेक्टर की बड़ी भूमिका है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने अपने वीडियो संदेश में जोर दिया कि सड़क एवं राजमार्ग निर्माण के कार्य में लगी कंपनियों को प्रोजेक्ट डिलीवरी की समय सीमा एवं प्रतिबद्धता को लेकर ज्यादा पेशेवर होना चाहिए। यह ऐसे समय में और भी महत्वपूर्ण हो जाता है, जब सरकार इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं को समय से पूरा करने पर कई तरह के इंसेंटिव भी दे रही है। साथ ही पेशेवर रवैये से कंपनियों को अपने कारोबार को विस्तार देने और ग्लोबल टेंडर एवं परियोजनाओं के लिए स्वयं को योग्य बनाने में भी मदद मिलेगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^