मुंबई, 21 जुलाई (संवाददाता) अभिनेता-गायक गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3' ने वर्ल्ड वाइड 100 करोड़ की कमाई कर ली है।'कैरी ऑन जट्टा 3' ने दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। यह फिल्म 100 करोड़ के क्लब में पहुंचने वाली पहली पंजाबी फिल्म बन गई है।गिप्पी अग्रवाल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'वाहेगुरु जी के आशीर्वाद से। 'कैरी ऑन जट्टा 3' सफलतापूर्वक 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। समर्थन के लिए सभी को धन्यवाद।''कैरी ऑन जट्टा 3' में गिप्पी ग्रेवाल के अलावा सोनम बाजवा, बिन्नू ढिल्लों, जसविंदर भल्ला और गुरप्रीत घुग्गी जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं।...////...