गोरखपुर के दक्षिणांचल में मिलेगी वाटर वे की सुविधा: योगी
12-Mar-2023 11:00 PM 5766
गोरखपुर, 12 मार्च (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरखपुर को औद्योगिक नक्शे पर चमकाने के साथ ही दक्षिणांचल में वाटर वे की सुविधा दी जाएगी। इससे यहां के किसान अपनी फसलों, सब्जियों का बंदरगाह के जरिये निर्यात कर सकेंगे। बांसगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद कमलेश पासवान की मेजबानी में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा के समापन समारोह को संबोधित करते हुये श्री योगी ने कहा कि दक्षिणांचल में सर्वाधिक पलायन होता था। अब इंडस्ट्रियल टाउनशिप के जरिये धुरियापार, गोला, सिकरीगंज, खजनी होते हुए इतने उद्योग लग जाएंगे कि लोगों को रोजगार के लिए कहीं बाहर नहीं जाना पड़ेगा। क्षेत्र में उद्योग लगाने के लिए जमीन अधिग्रहण के लिए 200 करोड़ की व्यवस्था की गई है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^