27-Oct-2023 06:29 PM
7734
नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर (संवाददाता) केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री एस पी सिंह बघेल ने कहा है कि सरकार देश के दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए आखिरी मील की कवरेज प्रदान करने की दिशा में काम कर रही है।
श्री बेघल ने उद्योग संगठन फिक्की द्वारा आयोजित दो दिवसीय फिक्की हील सम्मेलन में कहा कि सरकार की मुख्य चिंता ऐसे लोगों तक सेवायें पहुंचाने की है जिनकों अभी स्वास्थ्य सेवायें नहीं मिल पा रही है। फिक्की हील 2023 के 17वें संस्करण में श्री बघेल ने कहा कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) के तहत सरकार, टेलीमेडिसिन के माध्यम से, उन नागरिकों को चिकित्सा सुरक्षा प्रदान करने का प्रयास कर रही है जो सस्ती चिकित्सा सेवाएं प्राप्त नहीं कर सकते। उन्होंने अंगड़ान और रक्तदान को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया और उद्योग से आग्रह किया कि वे इसे पूरे देश में बढ़ावा देने में एक प्रमुख भूमिका निभाएं।आयुष्मान भारत कार्यक्रम की सफलता का उल्लेख करते हुये उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 70,000 करोड़ रुपये से अधिक का उपयोग भारत में सस्ती स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए किया गया है। अब तक 1.80 करोड़ आयुष्मान कार्ड और 2.31 करोड़ आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (एबीएचए) आईडी बनाई गई हैं। उन्होंने जन औषधि केंद्रों को लेकर कहा कि मरीजों को और भी सस्ती तथा बेहतर जनेरिक दवाओं को उपलब्ध कराने में मदद मिली है।...////...