गुजरात में अतिवृष्टि की स्थिति के कारण साफ-सफाई के लिए 17.10 करोड़ रुपए का आवंटन
14-Jul-2022 03:45 PM 2207
गांधीनगर, 14 जुलाई (AGENCY) गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य में हुई अतिवृष्टि से नगरों में भरे पानी की निकासी सहित सार्वजनिक साफ-सफाई के कार्यों के लिए नगर पालिकाओं को वित्तीय सहायता देने का निर्णय लिया है। श्री पटेल ने इसके लिए राज्य की 156 नगर पालिकाओं को कुल 17.10 करोड़ रुपए का आवंटित करने की सैद्धांतिक अनुमति दी है और इस संबंध में शहरी विकास और शहरी गृह निर्माण विभाग को दिशा-निर्देश दिए हैं। नगरों में कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव, संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए ठोस कचरे के निस्तारण, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था तथा बरसाती पानी की निकासी के इंतजाम के लिए वित्तीय सहायता की आवश्यकता के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने 17.10 करोड़ रुपए आवंटित करने की सैद्धांतिक अनुमति दी है। इस अनुदान का उपयोग राज्य की सभी 156 नगर पालिकाएं प्राथमिक स्तर पर तात्कालिक आधार पर सुविधाएं मुहैया कराने में करेंगी। मुख्यमंत्री ने इस वित्तीय सहायता के जो मापदंड निर्धारित किए हैं, उसके अनुसार ‘अ’ श्रेणी की 22 नगर पालिकाओं को प्रति नगर पालिका 20 लाख रुपए के हिसाब से कुल 4.40 करोड़ रुपए की राशि दी जाएगी। ‘ब’ श्रेणी की 30 नगर पालिकाओं को 15-15 लाख रुपए के हिसाब से कुल 4.50 करोड़ रुपए आवंटित किए जाएंगे। ‘क’ श्रेणी की 60 नगर पालिकाओं को प्रति नगर पालिका 10 लाख रुपए के हिसाब से कुल छह करोड़ रुपए आवंटित किए जाएंगे। वहीं, ‘ड’ श्रेणी की 44 नगर पालिकाओं को 5-5 लाख रुपए के हिसाब से कुल 2.20 करोड़ रुपए की राशि दी जाएगी। श्री भूपेन्द्र पटेल द्वारा इन 17.10 करोड़ रुपए का आवंटन करने से अब राज्य के नगर पालिका क्षेत्रों में बरसात से पैदा हुए हालात के बाद साफ-सफाई और नगरों में भरे बरसाती पानी की निकासी सहित अन्य दूसरे नगर सुविधा के कार्यों में और गति आएगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^