15-Jul-2022 05:24 PM
6738
गांधीनगर,15 जुलाई (AGENCY) गुजरात में 18 से अधिक उम्र के लगभग चार करोड़ लाभार्थियों को राज्य भर के 3500 टीकाकरण केंद्रों पर कुल 15 हजार से अधिक स्वास्थ्य कर्मी मुफ्त प्रिकॉशन डोज देंगे।
केंद्र सरकार ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत अमृत काल के अवसर पर शुक्रवार से अगले 75 दिनों तक देश भर में 18 से 59 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सीन का प्रिकॉशन डोज मुफ्त में देने की शुरुआत की है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इसके अंतर्गत आज गांधीनगर के सेक्टर-24 में स्थित शहरी स्वास्थ्य केंद्र में गुजरात में प्रिकॉशन डोज देने की प्रक्रिया का आरंभ किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल भी उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य राज्य मंत्री निमिषाबेन, गांधीनगर के उप-महापौर और पदाधिकारियों सहित स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज अग्रवाल, वरिष्ठ अधिकारी और मनपा आयुक्त इस अवसर पर मौजूद रहे। ‘कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत आज से 18- 59 वर्ष आयु वर्ग के लाभार्थियों को सरकारी कोविड टीकाकरण केंद्रों पर कोविड वैक्सीन का प्रिकॉशन डोज मुफ्त में दिया जाएगा। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत सभी सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर आज से 75 दिनों तक यानी कि 30 सितंबर तक ही यह सुविधा उपलब्ध रहेगी।
18-59 वर्ष आयु वर्ग के ऐसे लोग जिन्हें वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाए हुए छह महीने पूरे हो चुके हैं, केवल वही लोग प्रिकॉशन डोज के पात्र माने जाएंगे। गुजरात में सभी जिलों और महानगर पालिका क्षेत्रों में इस आयु वर्ग के लगभग चार करोड़ लाभार्थी प्रिकॉशन डोज के पात्र होंगे और उन्हें प्रिकॉशन डोज सेवा का लाभ मुफ्त में प्राप्त हो
सकेगा। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इस उद्देश्य से लगभग 3500 कोविड टीकाकरण केंद्रों पर 15 हजार से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों के माध्यम से टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित की है।...////...