गुरमीत ने राज्यपाल बनने के बाद के अनुभव किए साझा
05-Aug-2023 06:55 PM 6362
ऋषिकेश, 05 अगस्त (संवाददाता) उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह ने शनिवार को परमार्थ निकेतन में संकल्प फाउंडेशन के राष्ट्रीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए राज्यपाल बनने के बाद के अपने लगभग दो वर्षों के अनुभव साझा किए। सम्मेलन के प्रथम सत्र का शुभारंभ करते हुए श्री गुरमीत ने विभिन्न गौरवमयी, ऐतिहासिक क्षणों व सांस्कृतिक समागमों को तरोताजा करते हुए उत्तराखण्ड की आध्यात्मिकता, नैसर्गिकता, पर्यटन, तीर्थाटन और यहां की दिव्यता का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि तपभूमि, देवभूमि उत्तराखण्ड पूरे भारत एवं विश्व की आध्यात्मिक चेतना का एक स्रोत है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड न सिर्फ भारत अपितु पूरे विश्व को ऊर्जा देने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि यह स्थान आदिकाल से ही परम ज्ञान का स्रोत रहा है। यहां समय-समय पर अनेक महापुरूष, तपस्वी, समाज सुधारक आये हैं और इस पवित्र भूमि को और अधिक जीवंत बनाने में अपना योगदान दिया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^