हैरिस के दम पर वॉरियर्स विजयी
05-Mar-2023 11:23 PM 8994
मुंबई, 05 मार्च (संवाददाता) यूपी वॉरियर्स ने किरण नवगिरे (52) और ग्रेस हैरिस (59 नाबाद) के विस्फोटक अर्द्धशतकों की बदौलत विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के रोमांचक मुकाबले में रविवार को गुजरात जायंट्स को तीन विकेट से मात दी। गुजरात ने वॉरियर्स के सामने 170 रन का लक्ष्य रखा, जिसे वॉरियर्स ने 19.5 ओवर में हासिल कर लिया। नवगिरे ने 43 गेंद पर पांच चौकों और दो छक्कों के साथ 53 रन बनाये, हालांकि उनके आउट होने के समय वॉरियर्स लक्ष्य से काफी दूर था। वॉरियर्स को जब 18 गेंद में 53 रन की दरकार थी तब हैरिस ने इस असंभव से लक्ष्य को हास्यास्पद बनाते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। हैरिस ने 26 गेंद पर सात चौकों और तीन छक्कों के साथ 59 रन की पारी खेली और विजयी छक्का जड़कर एक गेंद रहते हुए ही वॉरियर्स को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। इस जीत के साथ वॉरियर्स ने दो अंक हासिल कर लिये, जबकि गुजरात दो मैचों में दो हार के बाद अब भी अपना खाता नहीं खोल सकी है। टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेल रहे वॉरियर्स के सामने 170 रन का आसान लक्ष्य था, हालांकि उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। किम गार्थ (36/5) ने तीसरे ओवर में एलीसा हीली, श्वेता सेहरावत और ताहलिया मैकग्रा को आउट करके वॉरियर्स को तीन बड़े झटके दिये। वॉरियर्स के तीन विकेट 20 रन पर गिरने के बाद पारी संभालने की जिम्मेदारी नवगिरे और दीप्ति शर्मा पर आ गयी। नवगिरे और दीप्ति ने वॉरियर्स को संकट से निकालते हुए चौथे विकेट के लिये 66 रन जोड़े। दीप्ति को जहां रन बनाने के लिये संघर्ष करना पड़ा, वहीं नवगिरे ने तेज़ खेलते हुए 40 गेंद में अपना अर्द्धशतक पूरा किया। मानसी जोशी ने दीप्ति (16 गेंद, 11 रन) को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी, हालांकि नवगिरे अब भी क्रीज़ पर मौजूद थीं। गार्थ ने एक बार फिर गुजरात के लिये महत्वपूर्ण विकेट लेते हुए नवगिरे और सिमरन शेख को आउट किया। नवगिरे का विकेट गिरने के बाद वॉरियर्स की पारी थम गयी। ऐनाबेल सदरलैंड की गेंद पर देविका वैद्या का विकेट गिरते ही गुजरात जीत की ओर देख रहा था, कि तभी हैरिस ने मैच का रुख पलट दिया। हैरिस ने 17वें ओवर का अंत छक्का जड़कर किया, जबकि 18वें ओवर में उन्होंने पांच विकेट चटकने वाली गार्थ को चार चौके जड़कर 20 रन बटोर लिये। सोफी एकलेस्टन ने भी 19वें ओवर में हाथ खोलते हुए बहुमूल्य छक्का जड़ा। हैरिस-एकलेस्टन की विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत वॉरियर्स को आखिरी ओवर में 19 रन चाहिये थे। हैरिस ने इस ओवर की चौथी गेंद पर चौका जड़कर अपना अर्द्धशतक पूरा किया और पांचवीं गेंद पर छक्का जड़कर वॉरियर्स को अविश्वसनीय जीत दिला दी। इससे पूर्व, अपने पहले मैच में 143 रन की निराशाजनक हार का स्वाग चखने वाले गुजरात ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पिछले मैच के अनर्थ को भुलाकर तेज शुरुआत की, हालांकि वॉरियर्स को पहली सफलता के लिये ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा। उपकप्तान दीप्ति शर्मा ने चौथे ओवर में सोफिया डंकली (11 गेंद, दो चौके, 13 रन) को आउट किया। अच्छी लय में दिख रहीं मेघना (15 गेंद, पांच चौके, 24 रन) भी अगले ओवर में पवेलियन लौट गयीं। दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गिरने के बाद गुजरात की पारी धीमी पड़ गयी। ऐनाबेल सदरलैंड और सुषमा वर्मा भी बड़ा योगदान नहीं दे सकीं, लेकिन हरलीन ने पिच पर अपने पांव जमाये रखे। उन्हें 11वें ओवर में एशले गार्डनर का साथ मिला और दोनों ने पांचवें विकेट के लिये 29 गेंद पर 44 रन की साझेदारी बुनी। गार्डनर ने 19 गेंद पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाये जबकि दीप्ति ने अपनी टीम को एक और सफलता दिलाते हुए उन्हें आउट किया। गार्डनर का विकेट गिरने के बाद हरलीन ने हाथ खोले और 17वें ओवर में देविका वैद्या को चार चौके जड़ डाले। इससे पहले कि हरलीन गुजरात को मजबूत स्कोर तक पहुंचातीं, अंजली सरवानी ने उन्हें अर्द्धशतक से चार रन की दूरी पर पवेलियन लौटा दिया। हरलीन ने गुजरात के लिये 32 गेंद पर सात चौकों के साथ सर्वाधिक 46 रन बनाये। अंततः, दयालन हेमलता ने 13 गेंद पर दो चौकों और एक छक्के की बदौलत 21 रन बनाकर गुजरात को 169/6 के स्कोर तक पहुंचाया। वॉरियर्स के लिये एकलेस्टन ने चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट लिये, जबकि दीप्ति ने चार ओवर में 27 रन देकर दो सफलताएं हासिल कीं। ताहलिया मैकग्रा ने दो ओवर में 18 रन देकर एक विकेट लिया। अंजली सरवानी ने एक विकेट चटकाया, हालांकि उनके चार ओवरों में गुजरात ने 43 रन बटोरे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^