05-Mar-2023 09:49 PM
5757
मुंबई, 05 मार्च (संवाददाता) गुजरात जायंट्स ने हरलीन देओल की 46 रन की पारी की बदौलत विमेंस प्रीमियर लीग में रविवार को यूपी वॉरियर्स के सामने 170 रन का लक्ष्य रखा।
अपना पहला लीग मैच खेल रहे वॉरियर्स ने कभी भी गुजरात के बल्लेबाजों को हावी होने का मौका नहीं दिया। हरलीन ने गुजरात के लिये 32 गेंद पर सात चौकों के साथ सर्वाधिक 46 रन बनाये। इसके अलावा एशले गार्डनर ने 25, सबभिनेनी मेघना ने 24 और दयालन हेमलता ने 21 रन का योगदान दिया।
गुजरात ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पिछले मैच के अनर्थ को भुलाकर तेज शुरुआत की, हालांकि वॉरियर्स को पहली सफलता के लिये ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा। उपकप्तान दीप्ति शर्मा ने चौथे ओवर में सोफिया डंकली (11 गेंद, दो चौके, 13 रन) को आउट किया। अच्छी लय में दिख रहीं मेघना (15 गेंद, पांच चौके, 24 रन) भी अगले ओवर में पवेलियन लौट गयीं।
दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गिरने के बाद गुजरात की पारी धीमी पड़ गयी। ऐनाबेल सदरलैंड और सुषमा वर्मा भी बड़ा योगदान नहीं दे सकीं, लेकिन हरलीन ने पिच पर अपने पांव जमाये रखे। उन्हें 11वें ओवर में एशले गार्डनर का साथ मिला और दोनों ने पांचवें विकेट के लिये 29 गेंद पर 44 रन की साझेदारी बुनी। गार्डनर ने 19 गेंद पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाये जबकि दीप्ति ने अपनी टीम को एक और सफलता दिलाते हुए उन्हें आउट किया।
गार्डनर का विकेट गिरने के बाद हरलीन ने हाथ खोले और 17वें ओवर में देविका वैद्या को चार चौके जड़ डाले। इससे पहले कि हरलीन गुजरात को मजबूत स्कोर तक पहुंचातीं, अंजली सरवानी ने उन्हें अर्द्धशतक से चार रन की दूरी पर पवेलियन लौटा दिया। अंततः, दयालन हेमलता ने 13 गेंद पर दो चौकों और एक छक्के की बदौलत 21 रन बनाकर गुजरात को 169/6 के स्कोर तक पहुंचाया।...////...