हर कार्यकर्ता नरेन्द्र सिंह तोमर बनकर चुनाव में उतर जाए जीत बड़ी होगी: शिवराज
15-Oct-2023 08:54 PM 7652
मुरैना, 15 अक्टूबर (संवाददाता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि दिमनी के प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह तोमर को चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक के रूप में पूरे मध्यप्रदेश में काम करना है, इसलिए दिमनी क्षेत्र का हर एक कार्यकर्ता स्वयं श्री तोमर बनकर चुनाव मैदान में उतर जाए और श्री तोमर को ऐसी जीत दिलाए कि दुनिया देखती रह जाए। श्री चौहान ने यह बात जिले के दिमनी में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि श्री तोमर ने भले ही आपसे कोई वादा नहीं किया हो, लेकिन वे आपको वचन देते हैं कि फिर से भाजपा की सरकार बनने पर दिमनी क्षेत्र में विकास और प्रगति के एक नए अध्याय की शुरूआत होगी। उन्होंने कहा कि 15 महीने चली कांग्रेस सरकार के समय श्री कमलनाथ हर वक्त पैसे न होने का रोना रोते थे, लेकिन भाजपा सरकार के पास विकास कार्यों के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाड़ली बहना योजना की राशि 1250 से बढ़ाकर तीन हजार की जाएगी। उन्होंने कहा कि वे माता-बहनों की आंखों में आंसू नहीं रहने देंगे। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार ने सभी योजनाएं बंद कर दीं थी, हमने अब साइकिल के साथ स्कूटी देने की योजना भी शुरू कर दी है। उन्होंने हास्यपूर्ण तरीके से कहा कि छोटे बच्चे जब उन्हें ‘मामा आई लव यू’ कहते है तो वे भी उन्हें आई लव यू टू जबाव देते हैं। दिमनी सीट से भाजपा प्रत्याशी एवं केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि वर्ष 2003 से पहले और वर्तमान के मुरैना-श्योपुर को देखने से विकास होने के मायने पता चल जाते है। श्री तोमर ने कहा कि भाजपा सरकार ने विकास के साथ जनकल्याण के कार्य कर गांव और गरीब के जीवन स्तर मेंं बदलाव लाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मुरैना जिले में अटार से लेकर उसैदघाट पुल, मेडिकल कॉलेज, हार्टीकल्चर कॉलेज, 600 बिस्तरीय जिला अस्पताल, सौगात योजना के माध्यम से हर घर में बिजली पहुंचाने का काम भाजपा सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि फिर से भाजपा की सरकार बनने पर मध्यप्रदेश को स्वर्णिम प्रदेश बनाने का काम भाजपा करेगी। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष योगेशपाल गुप्ता, विधायक सूबेदार रजौधा, प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह, एमपी एग्रो के चेयरमैन ऐंदल सिंह कंषाना, पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम अध्यक्ष रघुराज कंषाना, पूर्व जिलाध्यक्ष प्यारे सिंह तोमर, पूर्व मंत्री मुंशीलाल, परशुराम कल्याण बोर्ड के सदस्य अमर सिंह डण्डौतिया, अरुण सिंह तोमर, पूर्व विधायक परशुराम मुदगल मंच पर मौजूद रहे। कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद श्री तोमर ने अपने चुनाव कार्यालय का विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कार्यालय के प्रारंभ होने के बाद कार्यकर्ता रणनीति बनाकर चुनावी रण में भाजपा को जिताने के लिए प्राणपण से जुट सकेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से दिमनी की जीत को ऐतिहासिक बनाने के लिए जुट जाने का आव्हान भी किया। इसी क्रम में बड़ोखर में भाजपा जिलाध्यक्ष योगेशपाल गुप्ता एवं अंबाह में पूर्व जिलाध्यक्ष प्यारे सिंह तोमर ने चुनाव कार्यालयों का उद्घाटन किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^