हवाई दावानल: माउई आपातकालीन प्रमुख का इस्तीफा
18-Aug-2023 04:33 PM 6839
माउई 18 अगस्त (संवाददाता) अमेरिका के हवाई द्वीप के माउई के आपातकालीन प्रबंधन प्रमुख हरमन अंदाया ने पिछले सप्ताह की घातक जंगल की आग में अपनी एजेंसी की अलार्म प्रणाली को सक्रिय करने में विफलता का बचाव करने के एक दिन बाद पद छोड़ दिया है। घातक दावानल में जिंदा जलकर अब तक 111 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 10000 से अधिक लोग लापता हैं। श्री अंदाया ने गुरुवार को दिये इस्तीफे के लिए ‘स्वास्थ्य कारणों’ का हवाला दिया। हवाई द्वीप के निवासियों ने बीबीसी को बताया कि एक मजबूत आपातकालीन कदमों और उपायों से अधिक लोगों की जान बचाई जा सकती थी।दावानल में कम से कम 111 लोगों की माैत हो गयी जबकि 1,000 से अधिक लापता हैं। माउई की परिष्कृत प्रणाली, जिसमें द्वीप के चारों ओर 80 सायरन शामिल हैं, का परीक्षण हर महीने की पहली तारीख को किया जाता है। इसकी 60 सेकंड की ध्वनि लाहिना में जीवन का एक सामान्य हिस्सा है। परन्तु अग्निकांड के दिन वे खामोश रहे। श्री अंदाया ने बुधवार को जोर देकर कहा कि उन्हें अपने फैसले पर कोई पछतावा नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें डर था कि सायरन - अक्सर सुनामी के लिए बजाया जाता है और ऐसे में यह बजता तो लाहिना में कुछ लोग ऊंची जमीन की ओर भागते हुए संभवतः तेजी से बढ़ती आग की तरफ पहुंच जाते। गुरुवार को लाहिना में बीबीसी से बात करने वाले किसी भी निवासी ने इस स्पष्टीकरण को स्वीकार नहीं किया। उन्होंने कहा कि सायरन आने वाले खतरे की महत्वपूर्ण चेतावनी देता। आग लगने के दिन, पास के तूफान डोरा के कारण तेज हवाओं के कारण लाहिना में कई लोग बिना बिजली के अपने घर पर थे। काउंटी द्वारा भेजे गए एक टेक्स्ट अलर्ट कई लोगों तक नहीं पहुंच पायी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^