मलेशिया राजमार्ग पर निजी जेट दुर्घटनाग्रस्त, 10 की मौत
18-Aug-2023 05:16 PM 5954
मलेशिया, 18 अगस्त (संवाददाता) मलेशिया में एक राजमार्ग पर निजी जेट विमान एक कार और मोटरसाइकिल से टकरा गया, जिसमें कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। मलेशिया पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। विमान में सवार सभी आठ लोगों की मौत हो गई, साथ ही जमीन पर दो मोटर चालकों की भी मौत हो गई। घटनास्थल के वीडियो क्लिप से यह पता चला कि जेट कार से टकराते ही उसमें आग लग गई। यह लैंगकावी के रिज़ॉर्ट द्वीप से राजधानी कुआलालंपुर के पश्चिम में सेलांगोर तक यात्रा कर रहा था। अधिकारियों ने कहा कि बीचक्राफ्ट मॉडल 390 विमान का गुरुवार को दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले हवाई यातायात नियंत्रण टॉवर से संपर्क टूट गया था। हुसैन उमर खान ने कहा,“कोई आपातकालीन कॉल नहीं थी, विमान को उतरने की मंजूरी दे दी गई थी।” उड़ान घोषणापत्र के अनुसार, छोटे हवाई जहाज के दुर्घटनाग्रस्त होने पर उसमें सवार आठ लोगों में से एक स्थानीय राजनेता भी था। परिवहन मंत्री एंथनी लोके ने स्थानीय अस्पताल में फोरेंसिक परीक्षण के परिणाम आने तक मृतकों की पहचान करने से इनकार कर दिया है। मलेशिया के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि विमान को उड़ान भरने की मंजूरी दे दी गई थी और दोनों पायलट अनुभवी थे। जांचकर्ता विमान के ब्लैक बॉक्स या फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर को खोजने के लिए काम कर रहे हैं। श्री लोके ने कहा,“फिलहाल हम यह नहीं कह सकते कि दुर्घटना का कारण क्या था क्योंकि जांच अब भी जारी है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^