07-Feb-2022 11:37 PM
4313
बेंगलुरू, 07 फरवरी (AGENCY) कर्नाटक के शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने राज्य में हिजाब विवाद को लेकर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती और वरिष्ठ कर्नाटक कांग्रेस नेता सिद्धारमैया पर निशाना साधा है।
श्री नागेश ने श्री राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि अगर कांग्रेस मुस्लिम छात्राओं के भविष्य के बारे में चिंतित है तो महाराष्ट्र सरकार को बॉम्बे उच्च न्यायालय के उस फैसले के विरोध में शीर्ष न्यायालय अदालत जाना चाहिए जिसके तहत शिक्षिकाएं कक्षा में पढ़ाते समय हिजाब नहीं पहन सकतीं। उन्होंने कहा, “ राहुल गांधी को मुद्दे की जानकारी नहीं है। महाराष्ट्र उच्च न्यायालय ने साफ तौर पर कहा है कि कक्षा में पढ़ाते समय हिजाब नहीं पहना जा सकता। अगर कांग्रेस मुस्लिम छात्राओं को लेकर इतना चिंतित है तो उसे कम से कम इस फैसले को शीर्ष न्यायालय में चुनौती देनी चाहिए थी।”
श्री राहुल गांधी ने शनिवार को कहा था कि हिजाब को छात्राओं की शिक्षा के रास्ते में आने देना भारत की बेटियों के भविष्य के साथ खेलने जैसा है।
इसी मुद्दे पर सुश्री मुफ्ती के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया में श्री नागेश ने कहा , “ वह महबूबा मुफ्ती ही थीं जिन्होंने अनुच्छेद 370 के अस्तित्व में होते हुए मुस्लिम छात्राओं को हाशिये पर पहुंचाया था। उन्हें इस बात पर भी विचार करना चाहिए कि अनुच्छेद 370 के होते हुए कश्मीर की मुस्लिम छात्राओं के पास शैक्षणिक संस्थाओं में क्या अधिकार थे।”
सुश्री मुफ्ती ने गत गुरुवार को एक बयान में कहा था कि शैक्षणिक संस्थाओं में हिजाब पर प्रतिबंध लगाना मुसलमानों को आधिकारिक तौर पर हाशिये पर भेजने का प्रयास है।
श्री सिद्दारामैया पर पलटवार करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता के पास मुद्दे पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है क्योंकि ड्रेस कोड 1985 में कांग्रेस शासनकाल में निर्धारित हुआ था। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री के तौर पर अपनी शादी भाग्य योजना के जरिये समुदायों को बांटने का काम किया था।...////...