हिमाचल में सड़क हादसे में महिला सहित चार की मौत
27-Dec-2023 05:34 PM 5603
शिमला, 27 दिसंबर (संवाददाता) हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर के तहत ढकोग-तरेला-बन्नी सड़क मार्ग पर एक ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त होने से महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि तीन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक महिला की अस्पताल में मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक हादसा तरेला के समीप पेश आया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों की पहचान रविंद्र कुमार पुत्र मनसा राम गांव तरेला, ओम प्रकाश पुत्र किरपा राम निवासी गांव थल्ला और घुघर पुत्र जोहरी राम निवासी गांव थल्ला डाकघर औराफाटी तहसील भरमौर और पवना देवी पत्नी मदन लाल निवासी सुलो के रूप में हुई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल भरमौर पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। गाड़ी गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से शवों को निकाला। घटना की सूचना मिलते ही भरमौर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और घटना के कारणों की छानबीन की जा रही है। बहरहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार तीनों मृतक गांव थला के बताए जा रहे हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^