27-Dec-2023 05:38 PM
5276
श्रीनगर, 27 दिसंबर (संवाददाता) जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि उन्हें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के जम्मू दौरे से कोई उम्मीद नहीं है।
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में मीडियाकर्मियों से पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "मुझे राजनाथ सिंह की जम्मू यात्रा से कोई उम्मीद नहीं है। क्या वह मृतकों को वापस ला सकते हैं?" उन्होंने कहा कि श्री सिंह तीन नागरिकों की मौत के बारे में पूछताछ करेंगे कि उनकी हत्या कब और कैसे हुई और पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना देने की कोशिश करेंगे?
पुंछ में सेना के काफिले पर आतंकवादी हमले के बाद सेना की हिरासत में तीन नागरिकों की कथित तौर पर मौत हो गई, जिसमें चार सैनिक मारे गए। श्री फारूक ने उम्मीद जताई कि भविष्य में ऐसी घटना नहीं होगी। रक्षा मंत्री ने बुधवार को राजौरी का दौरा किया, जहां उन्होंने सैनिकों से बातचीत की। पुंछ और राजौरी जिलों में सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया।
यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी इंफाल से एक नई यात्रा शुरू कर रहे हैं और क्या उनकी पार्टी इसका हिस्सा होगी, एनसी अध्यक्ष ने कहा, “भगवान का शुक्रिया, यह अच्छी बात है। वह (राहुल गांधी) पूरी पार्टी को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं।” श्री फारूक ने कहा, "राहुल गांधी भारत में धर्म के नाम पर फैलाई गई नफरत को मिटाने की कोशिश कर रहे हैं।हम इसका हिस्सा क्यों नहीं बनते? हम पहले भी थे और रहेंगे।"
उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बात दोहराई कि 'पड़ोसी नहीं बदले जा सकते, दोस्त बदले जा सकते हैं।’
श्री फारूक ने कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान दोनों दोस्त बन जाएं तो दोनों देशों का विकास होगा। उन्होंने कहा, "यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी कहते हैं कि युद्ध कोई विकल्प नहीं है, यह बातचीत का समय है।...////...