27-Dec-2023 05:43 PM
5690
पटना 27 दिसंबर (संवाददाता) जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय महासचिव राजीव रंजन ने सीता जन्मस्थान के नवनिर्माण के मुद्दे को लेकर एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला बोला और कहा कि वह माता सीता जन्मस्थान पर चुप्पी क्यों नहीं तोड़ रही है।
श्री रंजन ने माइक्रो ब्लोगिंग साइट एक्स पर बुधवार को पोस्ट किया कि छोटे-छोटे विषयों पर भी बयानवीर बनने वाले भाजपा के नेताओं की चुप्पी माता सीता के जन्मस्थान के मसले पर टूटने को तैयार नहीं है। यह दिखाता है कि इनकी निगाह में माता सीता का कोई महत्व ही नहीं है। उन्होंने लिखा है कि भाजपा को समझना चाहिए कि सारे धर्मगुरुओं से लेकर साधू-संतों तक, यहां तक कि आम लोग भी जय सिया राम ऐसे ही नहीं कहते हैं बल्कि यह दर्शाता है कि माता सीता ही भगवान राम को संपूर्ण करती हैं। शास्त्रों के मुताबिक माता सीता ब्रह्मांड की शक्ति और स्त्री ऊर्जा का प्रतीक हैं। सीताराम के जप से भक्त और भगवान के संबंधों में पूर्णता आती है इसीलिए माता सीता के जन्मस्थान का नवनिर्माण किये बिना भगवान राम के जन्मस्थान का निर्माण करने से संपूर्णता नहीं आ सकती है।
जदयू महासचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मां जानकी की जन्मस्थली पुनौराधाम के विकास कार्यों का शिलान्यास कर इसके कायाकल्प की शुरुआत कर चुके हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद सरकार ने इसके लिए 72 करोड़ रुपयों से अधिक की राशि आवंटित की है, जिसके तहत पुनौराधाम को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस करने तथा मंदिर परिसर का सुंदर वास्तुशिल्प से सौंदर्यीकरण, परिक्रमा पथ, सीता वाटिका, लव कुश वाटिका, जानकी महोत्सव क्षेत्र, मंडप, पार्किंग क्षेत्र, आंतरिक सड़क आदि निर्माण कार्य किये जायेंगे। भाजपा में यदि श्री राम में थोड़ी भी श्रद्धा होगी तो इसमें सहयोग करने की घोषणा जरूर करेगी।
श्री रंजन ने कहा कि वास्तव में भाजपा की न तो श्री राम में श्रद्धा है और न ही माता सीता में। यह लोग इनके नाम पर सिर्फ अपनी राजनीति चमकाते हैं। भाजपा को समझना चाहिए कि माता जानकी के जन्मस्थान का पुनरोद्धार करोड़ो लोगों की आस्था का मसला है, जिसपर राजनीति नहीं करनी चाहिए। इसके बावजूद यदि उन्होंने राम मन्दिर की तर्ज पर जानकी मन्दिर निर्माण में सहयोग नहीं किया तो यह साबित हो जाएगा कि भगवान राम उनके लिए सिर्फ एक राजनीतिक हथियार हैं, जिनका इस्तेमाल वह अपनी राजनीति चमकाने के लिए करती आ रही है।...////...