हिमाचल में ठेकेदारों की लंबित भुगतान पर गरमाया सदन, किया बर्हिगमन
21-Sep-2023 06:47 PM 6863
शिमला, 21 सितंबर (संवाददाता) हिमाचल प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र के चौथे दिन सदन में प्रश्नकाल के दौरान खूब हंगामा हुआ। विपक्षी विधायक रणधीर शर्मा ने सदन में ठेकेदारों की लंबित भुगतान का मामला उठाया। विधायक के प्रश्न के जवाब पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि किसी भी ठेकेदार की लंबित भुगतान नहीं है। विपक्ष ने सरकार पर झूठे आंकड़े देने के आरोप लगाए और सदन के भीतर नारेबाजी करते हुए सदन की कार्यवाही से बर्हिगमन किया। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद से ठेकेदारों के भुगतान को सरकार ने रोक दिया है। जिससे मजदूर वर्ग परेशान हो रहा है। सरकार ने कुछ चुनिंदा ठेकेदारों को भुगतान किया है जबकि कुछ ठेकेदारों को जानबूझकर भुगतान नहीं किया है। विपक्ष ने सदन में मुद्दा उठाया तो मुख्यमंत्री गलत जानकारी देकर सदन को गुमराह कर रहे हैं जो विपक्ष को बर्दास्त नहीं है। इसलिए विपक्ष ने सदन की कार्यवाही से बहिर्गमन किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^