हिमाचल विस में 2229.94 करोड़ रु का अनुपूरक बजट पारित
26-Feb-2022 07:11 PM 6710
शिमला, 26 फरवरी (AGENCY) हिमाचल प्रदेश विधानसभा में 2229.94 करोड़ रुपये का अनुपूरक मांग बजट आज पारित किया गया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, जिनके पास वित्त विभाग भी है, ने आज सदन में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए अनुपूरक अनुदान मांगों सम्बधी प्रस्ताव पेश किया जिसे सदन ने ध्वनिमत से पारित कर दिया। अनुपूरक मांगों में 1716.25 करोड़ रुपये राज्य की योजनाओं और 513.69 करोड़ केंद्रीय प्रायोजित योजनाओं के लिये हैं। इसमें से 246.62 करोड़ हिमाचल पथ परिवहन निगम सहायता अनुदान एवं निवेश, 173.71 करोड़ रुपये सतलुज जल विद्युत निगम के बिलों पर छूट, 155.16 करोड़ रुपये भानुपल्ली-बिलासपुर और चंडीगढ़-बद्दी रेल परियोजनाओं, 139 करोड़ रुपये ग्रामीण स्थानीय निकायों और 15वें वित्तायोग के तहत स्वास्थ्य क्षेत्र अनुदान और पंचायत भवनों, 135.50 करोड़ रुपये वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, कालेज और अटल आदर्श विद्यालय भवनों के निर्माण, 125.24 करोड़ रुपये अस्पतालों के निर्माण एवं चिकित्सा उपकरणों की खरीद तथा 99.3 करोड़ रुपये खाद्यान्न उपदान और गृहिणी सुविधा योजना आदि शामिल हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^