हिंदू परिवार में जन्मे शख्स ने शादी के बाद अपनाया इस्लाम, अंतिम संस्कार पर रार
21-Sep-2021 12:00 AM 8673

देवास | देवास में एक अजीब वाकया हुआ. हिन्दू परिवार में जन्मे एक व्यक्ति ने शादी के बाद मुस्लिम धर्म अपना लिया. सोमवार को उसकी मौत के बाद अंतिम संस्कार के रीति-रिवाज को लेकर विवाद खड़ा हो गया. झगड़ा भी पत्नी और मां के बीच था. अंतत: पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने समझा बुझाकर मामला सुलटाया. घटना मध्य प्रदेश के देवास जिले की है. यहां रहने वाले प्रकाश मालवीय हिंदू परिवार में पैदा हुए थे. वो जन्म से हिन्दू थे, लेकिन उन्होंने 15 साल पहले अपना धर्म परिवर्तन कर लिया था. उन्होंने अपना नाम प्रकाश मालवीय से बदलकर सलीम खान कर लिया था. पत्नी और मां के बीच खींचतान कुछ दिन पहले सलीम बीमार पड़ गए और दो दिन पहले इंदौर के एक अस्पताल में उनकी मौत हो गयी. उसके बाद उनके शव और अंतिम संस्कार को लेकर परिवार में विवाद खड़ा हो गया. सलीम की पत्नी सलमा और बेटी रानी शेख और सलीम की मां एवं बहन के बीच शव लेने के लिए विवाद हो गया. अंतिम संस्कार पर विवाद तहसीलदार राजेश सोनी ने बताया, सलीम की मां सोरम बाई अपने बेटे का अंतिम संस्कार हिंदू वैदिक रीति से करना चाहती थीं, जबकि उसकी पत्नी हारुन बी और उसकी बेटी रानी शेख शव को दफनाना चाहती थीं. तहसीलदार ने बताया कि रानी शेख ने कहा कि उसके पिता ने 15 साल पहले उसकी मां से शादी करने के बाद इस्लाम कबूल कर लिया था. उसने अपने पिता के नाम का आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड दिखाया, जिसमें मृतक का नाम सलीम खान ही है. ऐसे सुलझा घर का झगड़ा प्रशासनिक अधिकारियों ने मृतक सलीम खान के परिवार से बात की और आखिरकार इस विवाद को सुलझाने में वो कामयाब रहे. समझौते के तहत मृतक का शव कुछ घंटे के लिए उसके पैतृक घर ले जाया गया. उसके बाद उसे इस्लामिक रीति से दफना दिया गया.

hindu family..///..हिंदू-परिवार-में-जन्मे-शख-318690

© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^