हिसार हवाई अड्डे का रनवे इस वर्ष मई तक पूरा होने का लक्ष्य: दुष्यंत
25-Jan-2022 08:01 PM 3929
चंडीगढ़, 25 जनवरी(AGENCY) हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि हिसार में निर्माणाधीन महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे के रनवे का निर्माण कार्य इस वर्ष मई तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है और सभी सम्बंधित परियोजनाएं समयानुसार चल रही हैं। श्री चौटाला ने रनवे के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस हवाई अड्डे को एकीकृत विमानन हब के रूप में विकसित करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। राज्य सरकार ने इस पर 900 करोड़ रुपए की राशि का निवेश करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे के रनवे के विस्तार के चलते बरवाला तथा धांसू रोड़ के डायवर्जन को लेकर भी दो प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। क्षेत्र के लोगों के साथ बातचीत कर जल्द ही इन प्रस्तावों को अंतिम रूप दिया जाएगा। हवाई अड्डे के लिए पशुपालन विभाग की 3200 एकड़ भूमि लेने का भी निर्णय लिया गया है और जल्द ही यह भूमि हस्तांतरित होगी। उप मुख्यमंत्री के अनुसार हवाई अड्डे के आस-पास मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर बनाने की कार्य-योजना तैयार की जा रही है और इसके बाद यहां मास्टर प्लान तैयार कर निवेश हेतु नीलामी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। फिलहाल चार बहुराष्ट्रीय कम्पनियों ने यहां निवेश में अपनी रुचि दिखाई है। राज्य सरकार की योजना है कि हिसार हवाई अड्डे के आस-पास बड़े-छोटे जहाज के मरम्मत और रख रखाव जैसे कार्य हों ताकि निवेश के साथ रोजगार के भी अवसर बनें। निजी क्षेत्र की नौकरियों में प्रदेश के युवाओं के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण को लेकर सवाल पर श्री चौटाला ने कहा कि अभी तक इस दिशा में स्थापित पोर्टल पर लगभग 22 हजार युवाओं ने अपना पंजीकरण कराया है। इसके अलावा, 11 कम्पनियां भी पंजीकृत हो चुकी है। पोर्टल पर एक हजार कम्पनियों के पंजीकरण का लक्ष्य रखा गया है। हिसार एलिवेटेड रोड को लेकर उन्होंने कहा कि यह सिरसा चुंगी से जिंदल ओवरब्रिज तक स्थापित किया जाएगा जिस पर पांच से छह इनलेट-आउटलेट होंगे। हांसी-रोहतक रेलवे लाइन का कार्य जल्द पूरा किए जाने की दिशा में गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही, दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट तथा महाराजा अग्रसेन हिसार हवाई अड्डे के बीच एक एलिवेटेड रेलवे कॉरिडोर स्थापित करने की कार्य योजना का प्रस्ताव भी तैयार किया गया है। इस कॉरिडोर के बनने के बाद 180 से 200 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेन इस रूट पर चलेंगी, जिससे यात्रा में लगने वाला समय काफी कम हो जाएगा। इस अवसर पर राज्य मंत्री अनूप धानक, विधायक जोगीराम सिहाग, नागरिक उड्डयन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल, हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इन्फ्राट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक विकास गुप्ता और हिसार की उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^