18-Apr-2023 11:34 PM
7233
कोझिकोड, 18 अप्रैल (संवाददाता) केन्द्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की कोच्चि इकाई ने मंगलवार को इलाथुर ट्रेन आगजनी मामले की जांच अपने हाथ में ले ली।
एनआईए ने मामले के संबंध में कोच्चि कार्यालय में एक प्राथमिकी दर्ज की है।
इस बीच मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने मंगलवार को नयी दिल्ली के शाहीन बाग के संदिग्ध आरोपी शारुख सैफी (24) को उसकी ग्यारह दिन की पुलिस हिरासत अवधि आज समाप्त होने पर कोझीकोड के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) के समक्ष पेश किया। अदालत ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया उसे त्रिशूर के वियूर सेंट्रल जेल में रखा गया है।
आरोपी की जमानत याचिका पर न्यायालय कल विचार करेगा। एनआईए इस मामले में आतंकवादी दृष्टिकोण और अंतर-राज्य लिंक की जांच करेगी। एसआईटी ने पहले ही मामले में आतंकवादी दृष्टिकोण की पुष्टि करने के बाद गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम संशोधन अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया था।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) एमआर अजित कुमार के नेतृत्व में एसआईटी टीम ने पिछले ग्यारह दिनों तक आरोपी से पूछताछ की और शोरनूर रेलवे स्टेशन, शोरनूर के एक पेट्रोल पंप, एलाथुर रेलवे ट्रैक और कन्नूर रेलवे स्टेशन से सबूत जुटाये।
एसआईटी सूत्रों ने बताया कि आरोपी शारुख सैफ कट्टरपंथी है और नियमित रूप से मोबाइल में जाकिर नाइक के वीडियो देखता था और उसने अपराध कबूल कर लिया है। सूत्रों ने बताया कि एसआईटी मामले के रिकॉर्ड एनआईए को सौंप देगी।
गौरतलब है कि गत दो अप्रैल की रात को आरोपी शारुख सैफी ने एलाथुर में चलती अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस ट्रेन में सह-यात्रियों पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। चलती ट्रेन में हुई आरोपी की बर्बर हरकत से एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य झुलस गए।...////...