मेरे व मेरे साथी विधायकों के बारे में फैलाई जा रही गलतफहमियां : अजित
18-Apr-2023 10:22 PM 4848
मुंबई 18 अप्रैल (संवाददाता) महाराष्ट्र में विपक्ष और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने मंगलवार को कहा कि आजकल की खबरों में सच्चाई नहीं है। श्री पवार ने संवाददाता सम्मेलन में कहा,“ऐसा लगता है कि मेरे या मेरे साथी विधायकों के बारे में जानबूझकर बिना किसी वजह कई जगहों पर गलतफहमियां फैलाई जा रही हैं।' श्री पवार ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से मीडिया उनकी स्थिति को लेकर विरोधाभासी खबरें आ रही है।उन्होंने कहा, “इस बात में कोई सच्चाई नहीं है कि आप लगातार मेरे बारे में खबरें फैला रहे हैं। आपने दिखाया कि मेरे पास 40 विधायकों के हस्ताक्षर वाले पत्र हैं लेकिन ऐसे हस्ताक्षर लेने का कोई कारण नहीं है।” श्री पवार ने यह भी स्पष्ट किया कि वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से हैं और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में ही रहेंगे, इसलिए इन खबरों का कोई आधार नहीं है। उन्होंने कहा कि विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता अलग-अलग चैनलों पर अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं, उन्हें व्यक्त करना उनका अधिकार है लेकिन मंगलवार, बुधवार को विधायकों की सभा है। हमारे कई विधायक काम के सिलसिले में मंत्रियों या मंत्रालयों के पास आते हैं। उन्होंने कहा कि आज जो विधायक आए हैं वे मुझसे मिलने आए क्योंकि मैं यहां हूं। यह मत समझिए कि यह असामान्य बात है। तो आप इन विधायकों को दिखा रहे हैं जो मिले थे। मैं उन सभी लोगों से कहना चाहता हूं जो हमारी पार्टी की रीढ़ हैं, जो उनके बारे में भ्रमित हैं, चिंता न करें। पार्टी की स्थापना आदरणीय पवार साहब के मार्गदर्शन और नेतृत्व में हुई है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^