बिहार में बेलगाम बदमाश लगातार सनसनीखेज वारदातों को अंजाम दे रह हैं
23-Sep-2021 05:52 PM 8407
बिहार : पुलिस हाथ मलती रह जा रही है। ऐसा लगता है कि पुलिस वाले ही बदमाशों से मिले हुए हैं या बदमाशों पर लगाम लगाने से कोई रोक रहा है। एक बार फिर दानापुर में बदमाशों ने दिनदहाड़े ही हैरतअंगेज वारदात को अंजाम दिया है। फुलवारी शरीफ-जानीपुर सीमा पर अपराधियों ने फ्लिपकार्ट के पिकअप सेंटर को निशाना बनाया और 15 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया है। पुलिस मामले की जांच की बातें कह रही है। गुरुवार की दोपहर नकाबपोश अपराधी हथियारों के साथ फ्लिपकार्ट के पिकअप सेंटर में घुसे और सभी कर्मचारी को हथियार का भय दिखाकर बंधक बना लिया। हथियार देखते ही सभी कर्मचारी सहम गए। इसके बाद अपराधियों ने आराम से लूट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए। बताया जा रहा है कि पूरी घटना की सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस के आलाअधिकारी भी मौके पर पहुंचे और फुटेज के आधार पर बदमाशों की धरपकड़क की कोशिशों में जुटे हैं। crimes..///..in-bihar-unbridled-miscreants-are-continuously-carrying-out-sensational-crimes-319142
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^