जॉनसन को मेरा पूरा 100 प्रतिशत समर्थन: ट्रस
06-Jun-2022 07:02 PM 1746
लंदन 06 जून (AGENCY) ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज ट्रस ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन को अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान में उनका 100 प्रतिशत समर्थन है, जिसका उन्हें सोमवार को सामना करना होगा। श्रीमती ट्रस ने ट्वीट किया,“प्रधानमंत्री को आज के मतदान में मेरा 100 फीसदी समर्थन है और मैं अपने साथियों को उन्हें समर्थन देने के लिए प्रोत्साहित करती हूं।” विदेश मंत्री ने कहा कि उन्होंने कोविड में ठीक होने को लेकर कार्य किया और रूसी आक्रमण करने पर यूक्रेन का साथ दिया। उन्होंने अपनी गलतियों के लिए माफी भी मांगी है। उन्होंने कहा कि अब हमें आर्थिक वृद्धि पर ध्यान केंद्रित करना है। इससे पहले सांसद सर ग्राहम बरैडी ने घोषणा की थी कि श्री जॉनसन शाम को अविश्वास प्रस्ताव का सामना करेंगे। समाचार पत्र द इंडिपेंडेंट ने 1922 समिति के हवाले से कहा, “ कंजर्वेटिव पार्टी के नेता को मत हासिल करने के लिए संसदीय दल की 15 प्रतिशत पार्टियों के सीमा को पार कर गया है।” उन्होंने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान स्थानीय समय के अनुसार शाम छह बजे से आठ बजे के बीच होगा तथा मतपत्रों की गिनती मतदान के तुरंत बाद होगी और इसके परिणामों की घोषणा बाद में की जायेगी। द इंडिपेंडेंट के अनुसार, प्रधानमंत्री के लॉकडाउन के दौरान डाउनिंग स्ट्रीट पार्टी के खुलासे के बाद कई सांसदों ने उनसे प्रधानमत्री की पद से इस्तीफा देने को कहा था, जिसके बाद यह अविश्वास प्रस्ताव आया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^