06-Jun-2022 07:04 PM
4942
कुआलालंपुर, 06 जून (वार्ता/शिन्हुआ) मलेशिया में पिछले 24 घंटों मे कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 1,358 नये मामले सामने आने के साथ ही देश में इस बीमारी से प्रभावित लोगों की संख्या बढ़कर 5,514,989 हो गई हैं।
स्वास्थ मंत्रालय की वेबसाइट पर रविवार देर रात जारी आंकड़ों अनुसार, नये मामलों में दो मामले बाहर से आये लोगों हैं। जबकि 1,356 स्थानीय मामले हैं।
बेवसाइट की रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान दो मरीजों मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 35,688 हो गई है।
उन्होंने बताया कि इस बीच 1,620 मरीज कोविड मुक्त हुए है। इसी के साथ इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,457,118 हो गई है।
देश में इस समय 22,183 सक्रिय मामले हैं।...////...