जम्मू अपराध शाखा की ईओडब्ल्यू ने 9 वर्षों बाद फरार व्यक्ति को गिरफ्तार किया
10-Aug-2023 06:10 PM 8760
जम्मू, 10 अगस्त (संवाददाता) जम्मू अपराध शाखा की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की विशेष टीम ने पिछले नौ वर्षों से फरार एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसपर शिकायतकर्ता के बच्चों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर उसकी गाढ़ी कमाई ठगने की कथित आपराधिक साजिश में शामिल होने का आरोप है। अपराध शाखा के प्रवक्ता ने कहा कि आरोपी की पहचान बिलाल अहमद हांडू उर्फ डॉक्टर साहब के रूप में की गई है, जो फिरदौस कॉलोनी बेमिना, श्रीनगर कि निवासी है, जिसे धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के मामलों में गिरफ्तार किया गया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^