जम्मू-कश्मीर आतंकी साजिश मामले में आठ जगहों पर छापेमारी
05-Dec-2023 11:12 PM 1962
श्रीनगर, 05 दिसंबर (संवाददाता) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने प्रतिबंधित पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठनों जैसे लश्कर-ए-तोइबा (एलईटी), जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम), हिज्ब-उल-मुजाहिदीन (एचएम), अल-बद्र और अल-कायदा की शाखाओं की ओर से रची तथा संचालित की गई आतंकी साजिश के सिलसिले में मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर छापेमारी की। एनआईए की टीमों ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के सात जिलों पुंछ, शोपियां, पुलवामा, बारामुला, गांदरबल, कुपवाड़ा और श्रीनगर में आठ स्थानों पर छापेमारी की।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^