05-Dec-2023 11:10 PM
4296
श्रीनगर, 05 दिसंबर (संवाददाता) जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले के जोजिला दर्रे पर मंगलवार को एक सड़क दुर्घटना में केरल के चार पर्यटकों सहित पांच लोगों की मौत हो गयी।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।
पुलिस ने कहा कि दुर्घटना दोपहर करीब साढ़े तीन बजे जोजिला में यौडू मोड़ के पास हुई, जब कारगिल से श्रीनगर की ओर जा रहा एक वाहन सड़क से फिसल कर श्रीनगर-लेह राजमार्ग के साथ एक गहरी खाई में गिर गया। दुर्घटना में केरल के चार पर्यटकों और वाहन चालक की मौत हो गयी।
उन्होंने कहा कि तेज़ गति और फिसलन भरी सड़क के कारण एक तीखे मोड़ पर चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया था।
मृतकों की पहचान अनिल आर (33) , सुधीश कुमार (33), विग्नेश एस (24) और राहुल (28) के रूप में की गई है। ये सभी केरल के जिला नेदुंगोडे चित्तूर पल्लाक्कड़ के निवासी थे। वाहन के चालक की पहचान कंगन गांदरबल निवासी अजाज अहमद अवान के रूप में हुई। चालक भी दुर्घटना में मौत हो गई।
केरल के तीन घायल पर्यटकों की पहचान मनोज एम, राजेश के और अरुण के के रूप में हुई है। श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में भर्ती मनोज की हालत गंभीर बताई जा रही है।
दुर्घटना के तुरंत बाद वरिष्ठ पुलिस और सुरक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे।...////...